Citroen Basalt: Tata Curvv जैसी लुक लेकर Tata Curvv को ही टक्कर देने भारत में कुछ समय की बाद आने वाली हैं Citroen Basalt, इस कार में अपको Coupe डिजाईन जबरदस्त फीचर्स मिलने वाला है। यह कार भारत में टाटा कर्व, Tata Nexon, महिंद्रा 3X0 जैसी कारों को टक्कर देने आ रही हैं।
Citroen Basalt फीचर्स
इस कार में आपकों LED DRL s मिलता है जिसका डिजाईन Y शेप में हैं, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल इंफोमेंट सिस्टम, फोर्ट सीट इस कार में वेंटीलेटेड है, कंफर्टेबल सीट्स, 6 तगड़े साउंड सिस्टम, पावर इलेक्ट्रिक गेट्स, पावर विंडो, लगभग लगभग 380 लीटर का बूट स्पेस,
आराम से 5 लोगों को बैठने की जगह, ब्लूटूथ सिस्टम, जीपीएस नेविगेशन, 360 डिग्री कैमरा, बैक पार्किंग सेंसर जैसे बेहतरीन फीचर्स आपकों इस आगामी कार में मिलने वाला है। इस सब के अलावा इस कार की लंबाई 4.3 मीटर ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm, 2651 mm का व्हील बेस, 16 इंच के अलॉय व्हील्स भी मिलते हैं।
Citroen Basalt इंजन
इस लेटेस्ट कार में आपकों 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन फीचर किया हुआ मिलता है। जिसकी मदद से यह कार 110 bhp का हॉर्स पावर के साथ 210 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस कार की टॉप स्पीड 180 किलो मीटर प्रति घंटा है।
Citroen Basalt की कीमत
इस कार की कीमत इंडिया में ऑन रोड 12 लाख रूपये तक होने वाली हैं।
यह भी पढ़ें:-
Thar-5 Door की पहली झलक सोशल मीडिया पर हुई वायरल, जाने इसके फीचर्स और सारे डिटेल
रिकॉर्ड ब्रेक करने टाटा ने 1.2 लीटर TGDI इंजन कन्फर्म किया Tata Curvv में
खरीदनी है EV कार नहीं दिख रहा कोई ऑप्शन, यह कार बजट में भी साथ ही 461 की देती है रेंज
सभी रिकॉर्ड को तोड़ने लैंड रोवर को Range Rover Sport EV बहुत जल्द लेने वाली हैं एंट्री