Honda CB350: Royal Enfield Classic 350 को टक्कर देने आई मार्केट में Honda की तबाही बाइक Honda CB350 ने एंट्री ले ली है इस बाइक को Hona ने एडवांस फिचर्स और गजब के पावर से लैस किया है। तो आज आप इस आर्टिकल के मध्यमा से जानेंगे कितना ज्यादा पावर फुल हैं Honda की 350cc सेगमेंट बाइक।
Honda CB350 के जबर्दस्त फीचर्स
Honda की 350cc सेगमेंट बाइक में हमें डीजीटल LCD स्क्रीन के साथ मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, पैनिक ब्रेक अलर्ट सिस्टम, एलईडी हेड लाइट, हेलोजन टेल लैंप्स, कंफर्टेबल सीट्स, स्पोर्टी हैंडल बार, USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स देखने मिलता हैं।
Honda CB350 की कीमत
अगर आपको भी एक बावल लुक वाली सस्ती बाइक खरीदनी है तो अपके लिए Honda की 350cc बाइक Honda CB350 एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 2.10 लाख रूपये हैं।
Honda CB350 का इंजन पावर
इस Honda की 350cc सैगमेंट बाइक Honda CB350 में हमें लिक्विड कोल्ड 348.40 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन मिलता हैं जिसकी वजह से यह बाइक 21 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 30 Nm का टॉर्क जेनरेट करती हैं। इस बाइक के इंजन को 5 स्पीड ट्रांसमिशन से अटैच किया गया हैं।
Honda CB350 का माइलेज
इस बाइक की अगर हम माइलेज की बात करें तो यह बावल बाइक एक लीटर ईंधन में 30 से 32 किलो मीटर का माइलेज निकाल कर देती हैं। जिससे यह सड़क पर धमाल मचाती हैं।
Honda CB350 का डिमेंशन
एक बाइक को सबसे बेस्ट परफॉमेंस देने के लिए सबसे ज्यादा मदद उसकी डिमेंशन करता इसी को ध्यान में रखते हुए Honda ने इसमें 160 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 1441 mm का व्हील बेस, 1097 mm की ऊंचाई के साथ 800 mm का सीट हाइट, 2171 mm की लंबाई को शामिल किया है।
यह भी पढ़ें:-
आईए जानें इस Big Billion Sale में किस कार और एसयूवी पर हैं सबसे ज्यादा Discount
32.8 Km का माइलेज के साथ मिडिल क्लास की पहली पसंद बनी Maruti Suzuki Swift CNG
Brezza की बैंड बजा रही है यह बावल कार Hyundai Creta 2024
आईए जानें इस Big Billion Sale पर 125cc सेगमेंट बाइक पर कितना का हैं ऑफर
Tata Altroz Racer को मात देने आई न्यू Hyundai i30 कार