


Suzuki Access को मात्र 12 हजार देकर लाए घर स्टाइलिश लुक के साथ मिलेंगे तूफानी फीचर्स आजकलस्कूटर की डिमांड मार्केट में काफी तेजी से बढ़ रही है जिसे देखते हुए टू व्हीलर निर्माता कंपनियों ने ब्लूटूथ और इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले स्कूटर मार्केट में लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं।
बाजार में मौजूद ब्लूटूथ स्कूटर की रेंज में से एक है सुजुकी एक्सेस 125 ब्लूटूथ जिसे डिजाइन, फीचर्स और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। सुजुकी एक्सेस 125 ब्लूटूथ की कीमत 87,500 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 1,04,590 रुपये हो जाती है। अब आइये जानते है गाड़ी के स्पेसिफिकेशन के साथ जानते है इसके फाइनेंस प्लान की डिटेल।
Suzuki Access 125 Bluetooth
सुजुकी एक्सेस 125 के फीचर्स की बात करे तो कंपनी ने में कंपनी ने सेमी डिजिटल इंफोर्मेशन पैनल, ईको असिस्ट इंडिकेटर, सुजुकी राइड कनेक्ट फीचर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन को सपोर्ट करने वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल, एसएमएस, व्हाट्सएप अलर्ट, ओवरस्पीडिंग अलर्ट, ट्रिप शेयरिंग जैसे फीचर्स मिलते है।
Suzuki Access को मात्र 12 हजार देकर लाए घर स्टाइलिश लुक के साथ मिलेंगे तूफानी फीचर्स

यह भी पढ़े :- Maruti एकदम नए अवतार में ला रही 7 सीटर कार Y17 अब XUV700 और Tata Safari की बढ़ेगी टेंशन
इसके साथ ही इसमें लास्ट पार्क लोकेशन, एलईडी हेड लैंप, पोजिशन लाइट, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट जैसे फीचर्स शामिल है। इस स्कूटर में कंपनी ने बीएस 6 मानक वाला 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 8.7 पीएस की पावर और 10 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Suzuki Access 125 Bluetooth
सुजुकी एक्सेस 125 ब्लूटूथ की कीमत 87,500 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 1,04,590 रुपये हो जाती है। इस कीमत के मुताबिक, ये स्कूटर खरीदने के लिए आपके पास 1.04 लाख रुपये होने चाहिए। एक्सेस 125 एक लीटर पेट्रोल पर 57 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

आज हम यहां उस फाइनेंस प्लान की डिटेल बता रहे हैं जिसमें आप Suzuki Access 125 Bluetooth को 12 हजार रुपये देकर भी घर ले जा सकेंगे। गाड़ी की पूरी डिटेल जानने के बाद आप Suzuki Access 125 Bluetooth फाइनेंस प्लान की कंप्लीट डिटेल भी जान लीजिए। कैसे आप 12 हजार देकर घर ला सकते है।
Suzuki Access 12 हजार रुपये डाउन पेमेंट में ले जाए घर
Suzuki Access को मात्र 12 हजार देकर लाए घर स्टाइलिश लुक के साथ मिलेंगे तूफानी फीचर्स ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर की कैलकुलेशन के मुताबिक, अगर आपके पास 12 हजार रुपये हैं तो बैंक इस स्कूटर पर 92,590 रुपये का लोन दे सकता है। इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर लागू कर सकता है।
Suzuki Access को मात्र 12 हजार देकर लाए घर स्टाइलिश लुक के साथ मिलेंगे तूफानी फीचर्स

यह भी पढ़े :- Hyundai Creta Facelift 2023 जल्द लॉन्च होगी नई पावरफुल क्रेटा जानें डिजाइन इंजन और फीचर्स की डिटेल
Suzuki Access पर इतनी बनेगी मंथली ईएमआई
Suzuki Access पर इतनी बनेगी मंथली ईएमआई सुजुकी एक्सेस 125 के लिए लोन अमाउंट जारी होने पर आपको 12 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद तीन साल तक हर महीने 2,975 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी। ऐसे आप इस स्कूटी को खरीद सकते है।
This Post is auto generated from rss feed if you got any error/complaint please contact us.
Thank You…