अचानक यात्रियों से भरी बस की ओर बढ़ने लगा हाथी और फिर..

हाथी का बस की ओर आक्रमण: वैसे तो हाथी को शांत जानवर माना जाता है, लेकिन अगर गलती से भी उसकी हालत खराब हो जाए तो हालात बद से बदतर होने में वक्त नहीं लगेगा। ऐसे में जान बचाकर भाग जाना ही एकमात्र रास्ता बचता है. सोशल मीडिया पर आए दिन हाथियों से जुड़े कई वीडियो सामने आते रहते हैं. कभी उनका शरारती अंदाज दिल जीत लेता है तो कभी उनका गुस्सा देखकर दिल कांप उठता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो में गुस्से में हाथी को यात्रियों से भरी बस की ओर बढ़ते देखा जा सकता है. आप खुद देखिये आगे क्या हुआ.

इस होश उड़ा देने वाले वीडियो को आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने अपने अकाउंट से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है, जिसमें एक हाथी को नाराज यात्रियों से भरी सड़क किनारे खड़ी बस की ओर बढ़ते देखा जा सकता है. वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि यात्रियों से भरी एक बस सड़क के किनारे खड़ी होकर हाथी के शांति से निकलने का इंतजार कर रही है, लेकिन तभी हाथी की नजर दूर खड़ी बस पर पड़ती है, जिसके बाद वह धीरे-धीरे बस की ओर बढ़ने लगता है. ऐसे में बस या उसमें सवार किसी यात्री को कोई नुकसान न हो इसके लिए ड्राइवर करीब 8 किलोमीटर तक बस को रिवर्स गियर में चलाता नजर आता है.

महज 45 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 52 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि पोस्ट को 800 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. पोस्ट देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘जब हाथी ने बस में यात्रियों की जांच करने का फैसला किया, तो बस ड्राइवर के नेतृत्व में सभी ने धैर्य, शांति और समझदारी दिखाई और सब कुछ ठीक हो गया। वीडियो कर्नाटक का है, जिसे एक दोस्त ने शेयर किया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More