सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता:प्रोफेशनल खिलाडि़यों को 2 दिन पहले छात्र बनाकर विद्यालय ने जीता टूर्नामेंट
62वीं सुब्रतो कप इंटरनेशनल जिलास्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बीटीएम हाईस्कूल मलकेरा ने 20 जुलाई को 10 विद्यार्थियों का 8वीं में नामांकन लिया और फिर सभी को दो दिन बाद 22 जुलाई को प्रतियोगिता में उतार दिया। 26 जुलाई को प्रतियोगिता का फाइनल हुआ तो बीटीएम हाईस्कूल मलकेरा की टीम चैंपियन बन गई। टीम में एक-दो पुराने अध्ययनरत को छोड़ सभी वे ही छात्र थे, जिनका नामांकन 20 जुलाई को इस विद्यालय में लिया गया था।
अब निरसा के पूर्व विधायक अरुप चटर्जी का आरोप है कि बीटीएम हाईस्कूल मलकेरा ने जान-बूझकर प्रोफेशनल खिलाड़ियों का प्रतियोगिता से ऐन पूर्व अपने स्कूल में आठवीं में नामांकन लेकर प्रतियोगिता में टीम भेजी। मंगलवार काे मुगमा हाई स्कूल से बीटीएम का सेमीफाइनल मैच था। मुगमा टीम ने बीटीएम पर बाहरी खिलाड़ियों काे खेलाने की शिकायत की थी। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस जांच की मांग की। जिला स्तरीय सुब्रताे कप फुटबाॅल प्रतियाेगिता का आयाेजन जिला शिक्षा विभाग कराता है।
20 काे दाखिला, स्कूल के छात्र हैं : प्रधानाध्यापक
जिला स्तरीय आयाेजन के नाेडल अधिकारी सह बीटीएम उवि मालकेरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक जय हाेराे ने बताया कि अंडर 17 के खिलाड़ियाें का इस टूर्नामेंट से पहले ही 20 जुलाई 2023 काे स्कूल में दाखिला लिया जा चुका है। बेहतर टीम बनाने के उद्देश्य से बच्चाें का नामांकन लिया गया था।
जांच में बच्चे बीटीएम मलकेरा के ही मिले : डीईओ
डीईओ बीएन रजवार ने बताया कि बीटीएम हाई स्कूल मालकेरा की अंडर 17 बालक वर्ग की टीम में स्कूल के अपने खिलाड़ी नहीं हाेने की शिकायत मिली थी। जांच में बच्चे उसी स्कूल के मिले। प्रभारी एचएम ने खुद भी लिखित रूप में दिया है कि संबंधित खिलाड़ी उन्हीं के स्कूल के छात्र हैं।
अधिकतर बाहरी खिलाड़ियों ने मैच खेला:समिति अध्यक्ष
बीटीएम हाई स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजेश पासवान ने कहा कि अंडर 17 बालक वर्ग में एक-दाे छाेड़कर अधिकतर बाहरी खिलाड़ी थे। प्रधानाध्यापक ने अपनी मनमर्जी की है। विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में इस मामले काे उठाया जाएगा।
Comments are closed.