Suzuki Access 125: TVS ओर Hero की घर में घुसकर उसे धोने के लिए Suzuki ने अपना दाव खेल दिया है।Suzuki ने अपनी ब्रांड न्यू Suzuki Access 125 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। जिसमे आपको एक स्पोर्टी स्टाइलिश लुक के साथ बावल मचा देने वाली फीचर्स भी देखने को मिलता हैं।
Suzuki Access 125 का लुक और स्टाइलिश डिज़ाइन
सुजुकी ने इस स्कूटर को बहुत स्टाइलिश और बावल लुक दिया है जिसके कारण इस स्कूटर को लड़कियों के बीच काफी पसंद किया जा रहा हैं । इस स्कूटर के आगे डिजाइनिंग बंपर हैं जिससे यह स्कूटर और भी बढ़िया देखने में लगती हैं।
Suzuki Access 125 का जबर्दस्त फीचर्स
Suzuki ने इस लेटेस्ट स्कूटर में जर्दस्त फीचर्स को ऐड किया है जिसमे आपको डिजिटल मीटर, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लैंप्स, आरामदायक हैंडल बार, 22 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज मिल जाता हैं, इसके अलावा इसमें आपको स्विंग आर्म रेयर सस्पेंशन, फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, सिंगल एबीएस चैनल, दोनो टायर में रियर ड्रम ब्रेक सिस्टम जैसी फीचर्स आपको इसमें देखने को मिलता हैं।
अगर आप एक स्कूटर को अपने लिए या अपने भाई-बहनों के लिए खरीदना चाहते हैं तो अपके लिए यह बेस्ट आप्शन हो सकता हैं।
Suzuki Access 125 का पावर और माइलेज
इस स्कूटर को बेहतर स्पीड और माइलेज देने के लिए सुजुकी ने इसमें 124.3 cc एयर कोल्ड सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन को इंस्टाल किया है जिसके कारण से यह स्कूटर 8.9 bhp का हॉर्स पावर के साथ 10.6 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती हैं। जिससे यह न्यू स्कूटर आपकों 50 Kmpl का माइलेज निकाल कर देती है।
यह भी पढ़ें:-
अपने शानदार फीचर्स से Atumobile Atum Version 1.0 EV करेगी सबके दिलों पर राज
मार्केट में 125CC बाइक्स सेगमेंट के बीच भोकाल मचाने आई Hero Classic 125
Wrangler को शर्मसार करने आ रही हैं Thar Roxx Monster
160 किलो मीटर की रेंज के साथ Ola की बैंड बजाने आ गई हैं River Indie स्कूटर