श्रीदेवी ने इस फिल्म से यश चोपड़ा को गरीबी से बचाया था, आज YRF फिल्म का नाम नहीं होता

0

बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार यानी श्रीदेवी भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वह आज भी अपनी फिल्मों के जरिए लोगों के जेहन में जिंदा हैं. आपको बता दें कि श्रीदेवी का फिल्मी करियर काफी लंबा रहा और इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। ऐसे में आज हम आपको उनकी एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने उन्हें एक फीमेल सुपरस्टार के तौर पर स्थापित कर दिया. उनकी ऐसी ही एक फिल्म साल 1989 में आई थी, इस फिल्म का नाम चांदनी था।

इस फिल्म को यश चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था और इस फिल्म ने बॉलीवुड में धमाल मचा दिया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस किया था. इस फिल्म ने उस वक्त करोड़ों रुपए का बिजनेस किया था। इतना ही नहीं यशराज को डूबने से भी बचा लिया। गौरतलब है कि यश चोपड़ा का 80 के दशक में सिनेमा पर्दे पर काफी नाम था।

Sridevi chandni film.webp

उन्होंने सिलसिला जैसी फिल्में देकर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। लेकिन इसके बाद उनकी एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप होती चली गईं और उन्हें असफलता का मुंह देखना पड़ा। एक इंटरव्यू के दौरान यश चोपड़ा ने बताया था कि उस दौरान बॉलीवुड की तमाम फिल्में फ्लॉप हो रही थीं और हर कोई निराशा से घिरा हुआ था।

उन्होंने बताया कि उन्होंने तय कर लिया था कि मैं जिंदगी में एक बड़ा जुआ खेलूंगा। इसके बाद उन्होंने फिल्म चांदनी बनाने का फैसला किया। इस फिल्म की कहानी लेकर यश चोपड़ा ऋषि कपूर के पास गए। इसके साथ ही श्रीदेवी तब तक चांदनी फिल्म से नहीं जुड़ी थीं। इसके साथ ही यश चोपड़ा ने भी कभी श्रीदेवी का काम नहीं देखा था। लेकिन जब उन्होंने तमिल फिल्म में श्रीदेवी को देखा तो वह उन्हें फिल्म में लेने के लिए तैयार हो गए।

श्रीदेवी को चांदनी फिल्म में लाने के लिए उन्होंने पहले अनिल कपूर से बात की और फिर बोनी कपूर ने श्रीदेवी को इस फिल्म में ले लिया। आपको बता दें कि इस फिल्म को बनाने से पहले यश चोपड़ा पूरी तरह से गरीब हो गए थे। इस फिल्म को बनाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। इस वजह से उन्होंने बैंक से ओवरड्राफ्ट लेकर चांदनी की शूटिंग पूरी की. गौरतलब है कि यह फिल्म उस समय 8 करोड़ रुपए में बनी थी, इसके साथ ही फिल्म ने 24 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More