शराब पीने वाले सावधान हो जाएं। कहीं यह आपकी जान न ले ले। क्योंकि रांची जिले में 156 ऐसी जगह हैं, जहां अवैध देशी-विदेशी शराब बनाकर बेची जा रही है. यह हाल सिर्फ रांची का नहीं है, बल्कि प्रदेश के 10 जिलों में 229 जगहों पर ऐसी शराब की बिक्री हो रही है.
स्पेशल ब्रांच ने इसकी पूरी सूची संबंधित जिलों के आबकारी सचिव, डीजीपी व डीसी, एसएसपी व एसपी को उपलब्ध करा दी है. इस धंधे में शामिल लोगों की भी पूरी जानकारी दी गई है। कहा गया है कि कई लोग अपने घरों से ही इस तरह का अवैध शराब का कारोबार चला रहे हैं. इस शराब के जहरीली होने की भी आशंका जताई जा रही है, जिससे लोगों की जान भी जा सकती है.
- Advertisement -
इतना ही नहीं झारखंड समेत विभिन्न राज्यों में जहरीली शराब से होने वाली मौतों का आंकड़ा देते हुए मद्यनिषेध विभाग के सचिव से इस पर सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. इसमें कहा गया है कि ऐसी शराब ज्यादातर हाट-बाजारों, मेलों, होटलों, दुकानों और गांवों में सड़क किनारे बिकती है। इसलिए तत्काल छापेमारी कर उचित कार्रवाई करें। ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
इस संबंध में रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने कहा- अवैध शराब बनाने और बेचने की जो भी जानकारी मिलती है, पुलिस उस पर तुरंत कार्रवाई करती है. यह कार्रवाई लगातार जारी है। यह सूचना न केवल विशेष शाखा के माध्यम से प्राप्त होती है, जिला पुलिस भी अपने तंत्र के माध्यम से पता लगा लेती है। भविष्य में किसी भी स्तर पर सूचना मिलने पर पुलिस और तेजी से कार्रवाई करेगी।
- Advertisement -
जानिए… किस जिले में कितनी जगह अवैध शराब की बिक्री हो रही है

विशेष शाखा द्वारा भेजी गई सूची में ऐसे केंद्रों की पूरी जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक रांची जिले में सबसे ज्यादा 156 जगहों पर ऐसी शराब बनाकर बेची जा रही है. जबकि धनबाद में 47, जामताड़ा में 9, कोडरमा में 6, सिमडेगा में 3, गढ़वा में 4 और जमशेदपुर, हजारीबाग, पलामू और दुमका में एक-एक स्थान चिन्हित किया गया है.
- Advertisement -
रांची जिले में यहां हो रहा शराब का अवैध कारोबार
हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के बस्ती व हरटांड़, सोनाहातू थाना क्षेत्र के लोवाडीह, जुडगा, बरेडीह, दानाडीह, दिबाडीह, चिरकडीह व विरडीडीह तथा राहे ओपी क्षेत्र के सिरीडीह उरांव टोला, पाठकडीह, उरांडीह व नवाडीह में अवैध शराब बनाकर बेची जा रही है. इसी तरह चान्हो थाना क्षेत्र के रानीचांचो, बिलगाई व पतरातू, ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के ठाकुरगांव, मांडाटांड़, उरुगुट्टू, बैंक मोड़, पोखरा टोली, मांडा टांड़, धोबी टोला, डूमरडीह, काकड़ा, रानौदरू, अश्ववेदा व छापगढ़ी थाना क्षेत्र के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के स्टेशन क्षेत्र। यह धंधा चल रहा है। अरवाबेड़ा, जरडीह, इटकी थाना क्षेत्र, बारीडीह, नारी, तेलीटोला, बनटोली, पिठोरिया के रहड़ा, लोहड़िया टोला, नरकोपी के ईटा, बेताबी, बुढ़मू थाना क्षेत्र के बुढ़मू बाजार तथा सिल्ली थाना क्षेत्र के केसरडीह व हलमन में अवैध बताया गया है. शराब बेचने के लिए। इसके अलावा खलारी, बेड़ो, दशम फाल, तामार, बुंदू, मैक्लुस्कीगंज व लापुंग थाना क्षेत्र में भी अवैध शराब बनाकर बेची जा रही है.
रांची में दो साल में जहरीली शराब से 25 की मौत रांची में दो साल में जहरीली शराब से 25 मौतें हो चुकी हैं. डोरंडा में पांच सितंबर 2017 को जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें दो जाप के जवान भी थे। कई लोगों को अस्पताल में भर्ती भी कराया गया। वहीं कांके रोड स्थित हातमा बस्ती में 29 सितंबर 2018 को जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद कुछ देर तक छापेमारी की गई। कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। फिर मामला ठंडा पड़ गया।
नियम… मिलावटी शराब से मौत पर 10 लाख जुर्माना : पिछले साल विधानसभा ने उत्पाद संशोधन विधेयक को मंजूरी दी थी। इसके अनुसार अवैध, नकली एवं मिलावटी शराब के सेवन से मृत्यु होने की स्थिति में न्यायालय के आदेश पर अपराधी को पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुआवजा देना होगा. अगर डिफॉल्टर मुआवजा देने में विफल रहता है तो उसकी संपत्ति से मुआवजा वसूल किया जाएगा। वहीं शराब में कोई हानिकारक दवा मिलाने से हुई विकलांगता की स्थिति में पांच लाख मुआवजा देना होगा।