मिर्जापुर की ‘जरीना’ की बेदाग खूबसूरती देख ‘हो जायेंगे आहें लेने पर मजबूर’ हॉट फोटोज देख फटी रह जाएंगी आंखें

0

मिर्जापुर की ‘जरीना’ की बेदाग खूबसूरती के दीवाने हुए मदहोश, हॉट फोटोज देख छलक पड़ेंगी आंखें मिर्जापुर एक ऐसी वेब सीरीज थी जिसके सभी कलाकारों ने खूब नाम कमाया। इसी लिस्ट में एक नाम अनंग्शा बिस्वास का भी है, जो मिर्जापुर में जरीना का किरदार निभा चुकी हैं. अनंगशा अक्सर अपनी हॉट तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अपने बोल्ड अवतार से सोशल मीडिया पर तहलका मचाने वाली इस एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में ‘जरीना’ का एक अलग ही अंदाज देख लोग आहें भरने पर मजबूर हो रहे हैं.

बोल्ड लुक से तहलका मचा देती हैं

मिर्जापुर की ‘जरीना’ की बेदाग खूबसूरती के दीवाने हुए मदहोश, हॉट फोटोज देख छलक पड़ेंगी आंखें अनंग्शा बिस्वास ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में सुधीर मिश्रा की फिल्म खोया-खोया चांद से की थी। अनंगशा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं जहां वह आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरों से इंटरनेट पर तहलका मचाती रहती हैं. फैंस उनकी तस्वीरों को काफी पसंद करते हैं। इन तस्वीरों में अनंग्शा बिस्वास उर्फ ​​’मिर्जापुर’ की ‘जरीना’ का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. एक्ट्रेस अपने बोल्ड लुक से किसी को भी घायल कर सकती हैं.

1683913216 anangsha biswas11 e1683968725699

अनंगशा होस्टेज और माया 2 में भी नजर आ चुकी हैं।

मिर्जापुर की ‘जरीना’ की बेदाग खूबसूरती के दीवाने हुए मदहोश, हॉट फोटोज देख छलक पड़ेंगी आंखें अनंगशा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई प्रेरणादायक वीडियो और तस्वीरें भी पोस्ट करती हैं, जिससे उनके प्रशंसकों का मनोबल बढ़ता है। इसके अलावा अनंग्शा बिस्वास को अभिनय के साथ-साथ संगीत और नृत्य भी पसंद है। अनंग्शा का डांस भी उनकी पर्सनालिटी की तरह बोल्ड है. वह बड़ी बेबाकी से अपनी बात रखती हैं। मिर्जापुर के अलावा इस कमाल की एक्ट्रेस ने होस्टेज और माया 2 जैसी वेब फिल्में की हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More