सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है गधे का ये वीडियो
कहने को तो जानवर और इंसान में समझ का फर्क होता है लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद शायद आप भी यही कहेंगे कि कुछ इंसान जानवरों से गुजरे हैं. अक्सर आपने देखा होगा कि लोग अपने भारी बोझ को मीलों तक ढोने के लिए घोड़ों और गधों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार इंसान इसका नाजायज फायदा उठा लेते हैं और उन्हें करवाते वक्त इंसानियत को भूल जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, जिसमें एक गधे की पीठ पर एक ट्रॉली बंधी हुई थी और उस पर इतना मलबा डाला गया था कि किसी को भी गरीबों की हालत पर तरस आ जाएगा. आइए आपको भी दिखाते हैं इस बेचारे गधे का ये वीडियो जिसे देखकर इंसानियत भी शर्मसार हो रही है.
यहां वीडियो देखें
क्या जानवरों के साथ इस तरह का बर्ताव सही है?
इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे काले रंग का एक छोटा सा गधा अपने मालिक के साथ खड़ा है. वहीं, उनके पीछे एक जेसीबी पर काफी मलबा लगा हुआ है, जिसे गधे के पीछे ट्रॉली में डाला जा रहा है, लेकिन जैसे ही उसका वजन गधे के वजन से ज्यादा होता है, गधा हवा में झूल जाता है और ऊपर उठ जाता है. . इसके बाद भी मालिक से बर्दाश्त नहीं हुआ और वह वजन उठाने के लिए गधे को नीचे रखने लगता है।
वीडियो देखने के बाद यूजर्स भड़क गए
गधे के साथ क्रूर व्यवहार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो को 57 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. कोई जानवरों के साथ बुरा बर्ताव करने के लिए मालिक को डांट रहा है तो कोई कह रहा है कि उसकी कदर करो जो तुम्हारे लिए इतना काम करता है. एक नेटिजन ने तो ऐसे लोगों को जेल में डालने तक की बात कह दी। तो वहीं कुछ यूजर्स इस पर हंसते भी नजर आए। हालांकि, यह वीडियो हंसने के लिए नहीं बल्कि यह दिखाने के लिए शेयर किया गया है कि जानवरों के साथ कितना बुरा व्यवहार किया जाता है, जिसे हम सभी को रोकना चाहिए।