भोजपुरी हॉट: इन दिनों लोगों के दिलो-दिमाग पर भोजपुरी फिल्मों और गानों का क्रेज काफी देखा जा रहा है. भोजपुरी फिल्मों में लोगों को एक अलग ही मसाला देखने को मिल रहा है. देश की जनता बॉलीवुड फिल्मों से तंग आकर भोजपुरी सिनेमा की ओर रुख कर चुकी है. यहां लोगों की अच्छी कहानियां ही नहीं बल्कि फिल्मों के अंदर हॉलीवुड लेवल का थ्रिल भी देखने को मिलता है।
भोजपुरी सिनेमा में इन दिनों खेसारी लाल यादव को काफी पसंद किया जा रहा है. इसकी वजह ये है कि खेसारी लाल यादव सिर्फ नया चेहरा ही नहीं बल्कि अपनी मस्कुलर बॉडी से लोगों का मनोरंजन करने वाले भोजपुरी इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार हैं. इन दिनों खेसारी लाल यादव का शुभी शर्मा के साथ एक गाना वायरल हो रहा है.
गाने में खेसारी लाल यादव और शुभी शर्मा दोनों ने बिजली की तेजी से डांस किया है और इनका रोमांस लोगों को अपनी जवानी की याद दिला रहा है. इस गाने के बोल हैं बॉडी जक्कड़ गईल बा. उनका यह गाना फिल्म बलम जी लव यू से लिया गया है।
इस गाने को प्रियंका सिंह ने गाया है। जिसके बोल प्यारेलाल यादव ने लिखे हैं और संगीत ओम झा का है. वायरल हो रहे इस गाने को अब तक 6 लाख लोग देख चुके हैं. और इसे खूब शेयर किया जा रहा है.
इस गाने को श्री रामा प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया गया है. इस गाने को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के यूट्यूब चैनल ने पोस्ट किया है. इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के अलावा अशोक समर्थ, काजल राघवानी, अक्षरा सिंह, शुभी शर्मा, स्मृति सिन्हा, संजय महानंद आदि कलाकार हैं.
नोट: हम आपके लिए ऐसे डांस वीडियो सिर्फ और सिर्फ आपके मनोरंजन के लिए लेकर आते हैं। टाइम्सबुल से इस तरह के वीडियो। कॉम का इससे कोई लेना देना नहीं है।