Suzuki Gixxer SF:- Suzuki Gixxer SF को इंडियन मार्केट में कंपनी ने एक बार फिर लॉन्च किया है। इस बार कंपनी ने इसमें और बहुत से बदलाव भि किये है। आज में आपको इस रिपोर्ट में ये बाइक के शानदार फीचर्स, कीमत और दमदार इंजन के बारे में बताने वाला हूँ।
Suzuki Gixxer SF Price
Suzuki Gixxer SF की कीमत कंपनी ने इंडियन मार्केट में मात्र Rs.1,73,000 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। जो इसके धांसू फीचर्स और रेंज के सामने कुछ भी नहीं है और इसके साथ ही यह फीचर्स को देख लोग इसके दीवाने भी हो गए है।
Suzuki Gixxer SF Features
Suzuki Gixxer SF में आपको डिस्क ब्रेक्स, LED हेडलाइट्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल तथा एनालॉग मीटर, एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन (EFI), फ्यूल गेज, डिजिटल ट्रिप मीटर, और स्मार्ट की स्विचिंग सिस्टम, कंफर्ट रीडिंग डबल क्रैडल चेसिस, टेलीस्कोपिक फोर्क्स फ्रंट सस्पेंशन और रियल साइट मोनोशोक सस्पेंशन जैसे अनेक प्रीमियम और धांसू फीचर्स आपकों इस कार में देखने को मिलने वाला है।
Suzuki Gixxer SF Engine
Suzuki Gixxer SF में कंपनी ने 155 cc वाला air-cooled टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया हैं। जिसकी वजह से ये बाइक्स हमे 13.6 PS की अधिकतम पावर और 14NM का पीक टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है और इसके साथ ही ये बाइक हमे 50 kmpl से भी ज्यादा की माइलेज बहुत से आराम से दे देता है।
यह भी पढ़ें:-
50 Kmph की जबर्दस्त माइलेज और स्पोर्टी स्टाइलिश लुक के साथ आई Suzuki Access 125 स्कूटर
मार्केट में 125CC बाइक्स सेगमेंट के बीच भोकाल मचाने आई Hero Classic 125
Bullet 350 को उसकी औकात दिखाने मार्केट में आई Honda CB350
कम कीमत और ज्यादा माइलेज के साथ Hero Xtreme 160R कर रही है सबके दिलों पर राज