Yamaha R15:- अगर आपको भी एक कम कीमत में अच्छे लुक वाली बाइक चाहिए तो आपके लिए Yamaha की तरफ से आने वाली Yamaha R15 एक बहुत ही अच्छी ऑप्शन होगी। क्योकि इस बाइक में आप सभी कोई को कम कीमत में पावरफुल इंजन, स्पीड और माइलेज मिलता है।
Yamaha R15 की नई कीमत
पावरफुल इंजन, स्पीड और माइलेज होने के बाद ही इस बाइक की कीमत कंपनी ने मात्र 2,25,199 रूपये एक्स शोरूम रखी है। जो की इस बाइक के शानदार फीचर्स और इंजन पावर के मुताबिक एक अच्छी कीमत साबित होगी। साथ ही आपको इस बजट में इतने सारे फीचर्स के साथ आने वाली कोई बाइक नहीं मिलेगी।
Yamaha R15 का अपडेटेड फीचर्स
कम कीमत होने के बावजूद आप सभी कोई को इस बाइक में यूएसडी फ़ोर्क अपफ़्रंट और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, डुअल-चैनल एबीएस, LED प्रोजेक्टर और DRL, LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मस्कुलर फ़्यूल टैंक, लंबी विंडस्क्रीन, सिंगल पॉड LED हेडलाइट और LED पायलट लैंप जैसे तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Yamaha R15 की दमदार इंजन और टॉप स्पीड
इस बाइक को दमदार इंजन के तोर पर कंपनी ने इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 55 सीसी का लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक एसओएचसी 4-वॉल्व इंजन का उपयोग किया है। जो की 18.4 Bhp की पावर और 14.2 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है।
इतने पावर के साथ आप सभी कोई को इस बाइक में बहुत अच्छा माइलेज और स्पीड मिलेगा। ये बाइक हमे 1 लीटर पेट्रोल में 55 kmpl की धांसू माइलेज देती है। और अगर इसके टॉप स्पीड की बात करे तो ये बाइक 150 किलोमीटर प्रति घंटे के स्पीड बहुत आराम से पकड़ लेती है।
Yamaha R15 का EMI प्लान
अगर आपको इस बाइक को अगर EMI प्लान के द्वारा लेना है। तो आपको स्टार्टिंग में 24,056 रूपये की डाउन पैम्नेट देनी होगी। और बाकि के बचे पेसो को आप 8,165 रुपये की मंथली EMI के द्वारा अगले 36 महीने तक देना होगा।
इसे भी पढ़े:-
हीरो की चार्मिंग बाइक, Hero Passion Pro आई नए लुक में, जानें माइलेज
मार्केट में 2,585 की मंथली EMI प्लान के साथ आई TVS Jupiter, जाने इसकी कीमत
4200 के मंथली ईएमआई पर Bajaj Pulsar N160 को लाए अपने गरीब खाना!
Aura का सिटी पीटी गुल करने आ रही हैं 2025 Maruti Suzuki Alto, जाने विस्तार में..
गरीबों के बजट के भीतर आई न्यू Hero Splendor Plus Xtec 2.0 बाइक