Hyundai Santro:- Hyundai कंपनी ने की अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV, Hyundai Santro 2024 को भारतीय बाजार में धूम मचाने के लिए रेडी। इस कार में कंपनी ने बहुत स्टाइलिश डिजाइन, दमदार इंजन, और आरामदायक केबिन, दिया है जो की इसे एक बेहतरीन फैमिली कार भी बनाती है।
Hyundai Santro की कीमत
स्टाइलिश डिजाइन, दमदार इंजन, और आरामदायक केबिन के साथ आने वाली ये कार की अगर कीमत की बात करे तो ये कार आपकी बजट में होने वाली है। क्योंकि कंपनी ने इस कार की कीमत मात्र 6.45 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी है। जिसकी वजह से ये कार सभी कोई के बजट में बहुत आराम से आ जायेगा।
Hyundai Santro का धमाकेदार इंजन परफॉमेंस
कम कीमत होने के बावजूद आप सभी कोई को इस कार में बहुत दमदार इंजन परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा। जिसके लिए कंपनी ने इस कार में बहुत पावरफुल 1086 सीसी के पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की इस कार को 69 Bhp का पावर और 99Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है।
Hyundai Santro का माइलेज
दमदार इंजन लगे होने के बावजूद इस कार में आप सभी कोई को बहुत अच्छा माइलेज भी देखने को मिलने वाला है। जो की हम सभी कोई को 1 लीटर पेट्रोल में 20.3 किलोमीटर का धांसू माइलेज देता है। जो की इस कार को लम्बे सफर के दौरान आपकी बहुत मदद करेगा।
Hyundai Santro का इंटिरियर सुविधा
इस कार को स्टाइलिश लुक देने के साथ कंपनी ने इस कार के अंदर भी बहुत से फीचर्स का इस्तेमाल किया है। जिसमे आप सभी कोई को 7-इंच का टचस्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम, एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, मिरर लिंक और वॉयस कमांड्स, रियर एसी वेंट, केबिन में ग्रीन हाईलाइट और सीटबेल्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Hyundai Santro का एक्सटीरियर फीचर्स
इस कार में आप सभी कोई को इंटीरियर फीचर्स और दमदार इंजन के साथ इसमें बहुत से शानदार फीचर्स का भी इस्तेमाल किया है। जिसमे सेंट्रल लॉकिंग, रियर कैमरा, की-लेस एंट्री, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक और फ़ायर एक्सटिंग्विशर जैसे फीचर्स शामिल है।
इसे भी पढ़े:-
टर्बो डीजल इंजन और धांसू फीचर्स के साथ सस्ती कीमत पर मील रही हैं Hyundai Alcazar एसयूवी
फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और लग्जरी इंटिरियर के साथ आई न्यू Maruti WagonR कार
फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और लग्जरी इंटिरियर के साथ आई न्यू Maruti WagonR कार
अच्छा खाश डिस्काउंट के साथ Hyundai Creta बिक रही हैं मार्केट, जल्द देखें नहीं होगी देर
क्लासी फीचर्स और कई आधुनिक Ai सुविधाओं के साथ आई न्यू Maruti Suzuki Brezza