‘सात फेरे’ की सलोनी अब नहीं रही सिंपल, 14 साल में इतनी बदल गई हैं, लेटेस्ट तस्वीरें देख आप भी रह जाएंगे दंग टीवी का मशहूर सीरियल ‘सात फेरे’ कई साल पहले आया था। 2005 में शुरू हुए इस शो की जबरदस्त फैन फॉलोइंग थी।
क्या आपको इस शो की मेन लीड याद है, जिसने इस मशहूर सीरियल में ‘सलोनी’ का किरदार निभाया था? ‘सात फेरे’ की ‘सलोनी’ अब सिंपल और बिंदास नहीं रही, आज बेहद बोल्ड हो गई हैं। टीवी की ‘सलोनी’ की लेटेस्ट हॉट फोटोज देख ‘नाहर सिंह’ भी रह जाएंगे हैरान

14 साल में इतनी बदल गई टीवी की ‘सलोनी’
शो के करीब 14 साल बाद ‘सात फेरे’ की मेन लीड सलोनी आज बेहद बोल्ड हो गई हैं। सीरियल में मेन लीड ‘सलोनी’ का किरदार अभिनेत्री राजश्री ठाकुर ने निभाया है, जिन्हें काफी पसंद भी किया गया था। टीवी एक्ट्रेस राजश्री ठाकुर ‘महाराणा प्रताप’ समेत कई शोज में नजर आ चुकी हैं. 2009 में खत्म हुए इस शो की सिंपल दिखने वाली एक्ट्रेस आज बेहद हॉट नजर आती है।
टीवी की ‘संस्कारी बहू’ राजश्री ठाकुर बेहद हॉट हैं
टीवी की सलोनी आज भी काफी मशहूर हैं और काफी हॉट भी हो चुकी हैं. इंस्टाग्राम (Rajshree Thakur) पेज पर दिखेंगी राजश्री ठाकुर की झलकियां. आप देख सकते हैं इस फोटो में राजश्री ने शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है, जिसे देखकर कोई नहीं कह सकता कि एक्ट्रेस टीवी की संस्कारी बहू हैं. और जिसमें वह बेहद ही हॉट लग रही हैं।
‘सात फेरे’ की सलोनी अब सिंपल नहीं रही

‘सात फेरे’ की सलोनी अब नहीं रही सिंपल, 14 साल में इतनी बदल गई हैं, लेटेस्ट तस्वीरें देख आप भी रह जाएंगे दंग टीवी की सलोनी यानी राजश्री ठाकुर अपने किरदार में इतनी फिट हो गईं कि आज भी लोग उन्हें सलोनी के नाम से जानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी की वो सिंपल सलोनी आज कितनी बदल गई है।
सलोनी का सफर ‘सात फेरे’ सीरियल से शुरू हुआ, जिसके बाद वह शादी मुबारक और अपनापन जैसे शो में भी मुख्य भूमिका में नजर आईं। सीरियल शादी मुबारक में प्रीति जिंदल के किरदार में भी उन्हें काफी पसंद किया गया था।