Hyundai Exter: सभी को अपने माइलेज, फीचर्स और पावर के दम पर सबको अपना दीवाना बना दिया है। इस कार में आपकों हुंडई की बेस्ट फीचर्स मिलता हैं तो वहीं पावर टाटा की Nexon और Punch जैसी कारों को टक्कर दे देती हैं। आइए जानते हैं इस कार के बारे में डिटेल मे।
Hyundai Exter फीचर्स
इस हुंडई की लाजवाब कर में अपको पावर ओपन सनरूफ, नए डिजाईन वाला हेड लाईट, ड्यूल अटैच टेल लाइट्स, ब्रेक लाईट अलर्ट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, आरामदायक सीट्स, एक बड़ा सा बूट स्पेस, फॉल्वर डिजाईन वाला अलॉय व्हील्स, वॉइस असिस्टेंट, पावर स्टीयरिंग जैसी लाजवाब फीचर्स आपकों इस हुंडई की कार में दिखने को मिलता हैं। इस कार के अभी के समय पर 10 वेरिएंट मार्केट में मिलते हैं हैं- EX, EX (0), S, S(0), S AMT, S CNG, SX, SX CNG, SX (0), SX (0) AMT, SX (0) Connect, SX (0) Connect AMT
Hyundai Exter इंजन
इस कार में हुंडई ने 1197 cc 4 सिलेंडर इंजन को फीचर करवाया है। जिसकी वजह से यह कार 85 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 118 Nm का टॉर्क पैदा करने में सफल रह पाता है। इस कार की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटे की हैं और एक लीटर ईंधन में यह कार 28 किलोमीटर की माइलेज निकाल कर देती हैं।
Hyundai Exter की कीमत
इस कार की कीमत ऑन रोड भारत में 7 लाख रूपये हैं। जो इसके फीचर्स के सामने थोड़ा कम ही लगता हैं।
यह भी पढ़ें:-
मात्र 2 लाख की कीमत पर टाटा की रंगदार एसयूवी Tata Harrier को लेकर जाए अपने घर, जानें कैसे
Harrier की हालत खराब करने आ गई महिंद्रा की नई XUV 500, जानें फीचर्स और कीमत
Fortuner का सिस्टम हैंग करने मार्केट में एंट्री ले चुकी हैं Nissan X-Trail, कीमत मात्र?
5 सीटर कारों के छक्के छुड़ा रही हैं Toyota Raize SUV, जानें कीमत
Mahindra लेकर आ रही है नई मिनी एक्सयूवी, फीचर्स बवाल और कीमत बस इतना