Yamaha MT-03 बाइक: अगर आप भी एक माइलेज देने वाली सुपर बाइक की तलाश हैं भटक रहें हैं तो अपके जैसे लोग के लिए ही Yamaha ने अपनी नई बाइक Yamaha MT-03 को इण्डियन मार्केट में लॉन्च किया है। जो एक सुपर बाइक हैं और वह आपको एक लीटर पेट्रोल में 29 Kmpl का माइलेज निकाल कर देती हैं। तो आइए जानें माइलेज के अलावा क्या खास है इस बाइक में।
Yamaha MT-03 Price
अगर आपको इस न्यूली लॉन्च बाइक Yamaha MT-03 को अपना बनाना है तो आपको इसके लिए केवल 4.59 लाख रूपये का जुगाड बैठाना होगा उसके बाद आप इस बाइक को खुशी खुशी अपने घर लेकर जा सकते हैं।
Yamaha MT-03 Engine & Mileage
इस बाइक में Yamaha ने अपना बाहुबली 321 cc ट्विन पेट्रोल इंजन मिलता हैं जिसकी वजह से यह बाइक 42 Ps और 10,750 आरपीएम का हॉर्स पावर के साथ 30 Nm और 9,000 आरपीएम का टॉर्क जेनरेट करती हैं। वही दूसरी ओर इस बाइक की टॉप स्पीड 180 प्लस Kmph का हैं और 29 Kmpl का माइलेज निकाल कर देती हैं।
Yamaha MT-03 Features
वही इन सब के अलावा आपकों इस बाइक में डिजीटल कलस्टर, ड्युल एबीएस चैनल, BI-एलईडी हेड लाइट, 14 लीटर का फ्यूल टैंक, एसिस्ट और स्लीपर क्लच सिस्टम, इस बाइक का वजन 167किलो ग्राम हैं, इसी के साथ एक बेहतरीन सस्पेंशन के लिए फ्रंट में USD फ्रॉक और बैक में स्विंग आर्म को इसमें फीचर किया गया हैं।
यह भी पढ़ें:-
दमदार पावर के साथ लॉन्च हुई न्यू बाइक Triumph Speed Twin 1200 RS
फीचर्स से अपना दिवाना बना देगी Yamaha की यह बाइक
जवानों के हित में TVS लॉन्च करने जा रही है TVS Ronin Prakram, कीमत मात्र ?
लड़कों की पहली पसंद Royal Enfield Classic 350 आ रही हैं अपडेटेड फीचर्स और बाहुबली इंजन के साथ
Jawa का घमंड़ तोड़ने बहुत जल्द आ रही हैं Royal Enfield Classic 350 Bobber, जानें कब होगी लांच