नई दिल्ली: इंडिया में आज कल बहुत सारी ऑटो कंपनियां हैं और साथ ही ये कंपनियां अपनी बाइक्स से सभी लोगो को अपने और आकर्षित करने की कोशिस कर रही है। अगर आप बाइक खरीदने वाले हैं तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं क्युकी देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनियों में से एक होंडा जो की अपनी बेहतरीन बाइक्स के लिए मसूर है। अब वो अपनी एक सबसे खास बाइक को लॉन्च करने जा रही है।
होंडा जो अपनी बाइक को लॉन्च करने वाली है वो बाइक के आते ही उसका सीधा असर रॉयल एनफील्ड की सेल्स पर पड़ने वाला है। होंडा की ये बाइक के आते ही भारतीय बाजार में तहलका मच जाएगा। होंडा ने इस बाइक का नाम CB350 रखा है। ये बाइक में कंपनी ने बहुत से एडवांस फीचर्स को भी ऐड किया है। अभी तक इस बाइक के लॉन्च डेट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है।
Honda CB350 के फीचर्स जीत लेंगे लोगो के दिल
होंडा कंपनी ने CB350 में बहुत से ऐसे फीचर्स दिया है जो की लोगो का दिल आसानी से जित लेगा। होंडा कंपनी ने CB350 के इंजन में 348.36CC का सिंगल सिलेंडर का इस्तेमाल किया है। ये इंजन 20.8 BHP की पावर और 29.4 Nm का टॉर्क आसानी से जनरेट कर लेता है। इस बाइक में हमे 5 स्पीड गियरबॉक्स भी मिलने वाला है।
इस बाइक में कंपनी ने साइलेंसर नोट में काफी धियान दिया है। जिसके कारण ये साइलेंसर क्लासिक 350 से भी ज्यादा अच्छा साउंड देने की छमता रखता है। इस बाइक में स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क, कंट्रोल, ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ डुअल चेन जैसे बहुत से एडवांस फीचर्स दिये है।
बाइक से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
होंडा ने इस बाइक में राउंड एलईडी हेडलैंप एलईडी विंकर्स, एलईडी टेल लैंप, स्प्लिट सीट विकल्प, डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम, असिस्ट और स्लिपर क्लच, डुअल चैनल एबीएस, इंच रियर टायर जैसे फीचर्स दिए गए है। होंडा कंपनी इस बाइक को दो वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। होंडा ने इसके बेस मॉडल होंडा CB350 की कीमत 1,99,900 रूपये और डीलक्स प्रो की कीमत 2,17,800 रुपये रखा गया है। इस बाइक की डिलीवरी जल्द ही शुरू होगी।
इन बाइक्स से होगा मुकाबला
होंडा CB350 अपने सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350 और हंटर 350 को टक्कर देने वाली है। इस कारन से रॉयल एनफील्ड के सेल्स पर बहुत असर पड़ने वाला है। जो की रॉयल एनफील्ड के लिए बड़ा झटका साबित होगा।