Royal Enfield Classic 250: Royal Enfield ने Honda और KTM जैसी ब्रैंड की 250 cc बाइक का खेल समाप्त करने के लिए अपनी शानदार मोटरसाइकिल Royal Enfield Classic 250 को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस मोटरसाइकिल में आपको धांसू पावर के साथ ही एक कान फाड़ एग्जॉस्ट साउंड भी मिलता हैं। तो आइए जानें क्या क्या मिलता हैं इस न्यू बाइक में।
Royal Enfield Classic 250 का शक्तिशाली इंजन
Royal Enfield ने इस नई Classic 250 बाइक में अपना लिक्विड कोल्ड 249.9 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन मिलता हैं। जिसे 5-स्पीड गीयर बॉक्स ट्रांसमिशन से जोड़ा गया हैं। जिसकी सहायता से यह 250 cc बाइक 23 Ps का हॉर्स पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता हैं। इसी के साथ यह बाइक 0 से 100 की टॉप स्पीड केवल 9.3 सेकंड में पकड़ लेता हैं।
Royal Enfield Classic 250 की कीमत और EMI प्लान
Royal Enfield की 250 cc सेगमेंट बाइक Classic 250 की इंडियन मार्केट में एक्स-शोरूम कीमत 1.69 लाख रूपये होने वाली हैं। जिसको अगर आप फुल कैश पेमेंट पर खरीदते हैं तो आपको यह बाइक केवल 1.63 लाख रूपये पड़ने वाली हैं। लेकीन अगर आपके पास प्रयाप्त पैसे नहीं हैं और इसे आप लेना चाहते हैं तो Royal Enfield ने इसके लिए भी इसका EMI प्लान तैयार किया है। जिसको जानने के लिए आप आपने करीबी Royal Enfield के बाइक शोरूम में जा सकते हैं।
Royal Enfield Classic 250 का माइलेज और टॉप स्पीड
Royal Enfield Classic 250 इंडियन मार्केट में एक दमदार बाइक होने वाली हैं। जो एक लीटर पेट्रोल में आपको 28 से 30 किलो मीटर तक का माइलेज निकाल कर देती हैं। इसके साथ ही इस बाइक की टॉप स्पीड 145 किलो मीटर प्रति घंटा का होने वाला हैं। जो काफी बेहतरीन समझ में आता हैं।
Royal Enfield Classic 250 किसको देगी इंडियन मार्केट में टक्कर
Royal Enfield की न्यू Classic 250 बाइक इंडियन मार्केट में KTM की Duke 250 बाइक, Bajaj की Pulsar 220F बाइक, Hero की Karizma Xmr बाइक, Suzuki की Gixxer बाइक, TVS की Ronin जैसी बाइक को टक्कर देने वाली हैं।
यह भी पढ़ें:-
35 Km की माइलेज और कम कीमत पर आई Honda NX500 एडवेंचर बाइक
KTM और Yamaha का धंधा चौपट करने आई Honda CB300F, माइलेज जान होंगे हैरान !
अगर आप भी लेना चाहते हैं 1 लाख के भीतर एक जबर्दस्त Scooter, इसे जरुर देखें
9 लाख के डिस्काउंट पर BYD दे रही हैं अपनी Atto 3 कार, फीचर्स और पावर जान कहेंगे वाह!
केवल 29,000 रूपये के डाउन पेमेंट में अपने घर लाएं Skoda Kylaq कॉम्पैक्ट एसयूवी