Royal Enfield Guerrilla 450: रॉयल एनफील्ड की Guerrilla 450 बाइक केटीएम की ड्यूक और यामाहा की MT-15 की हालत खराब इस बाइक के आने के बाद इन दोनों बाइक की सेल्स में भरी मात्र में गिरावट देखी गई हैं। तो आईए जानते हैं क्या खास है जो इस बाइक की बिक्री को लगातार बढ़ाते ही जा रही हैं।
Royal Enfield Guerrilla 450 फीचर्स
इस रॉयल एनफील्ड की बाइक में आपकों फुल्ली एलईडी लाइट्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग दो चैनल के साथ, डीजीटल टीफीटी क्लस्टर, 11 लीटर का डिजाइनिंग फ्यूल टैंक, आगे के टायर में 310mm का 1 डिस्क ब्रेक, पीछे के टायर में 270 mm का रेयर डिस्क ब्रेक, 43 mm का टेलीस्कोपिक फ्रोक्स, रेयर सस्पेंशन, चेसिस ट्यूबलर फ्रेम, वेट मल्टीप्लेट के साथ स्लिप और एसिस्ट क्लच जैसे एडवांस सुविधाएं इस बाइक में आपकों मिलती हैं। इस बाइक की रॉयल एनफील्ड ने 4 वेरिंट्स को अभी तक लॉन्च किया है। Guerrilla 450, Analogue, Dash, Flash
Royal Enfield Guerrilla 450 इंजन
इस बाइक में रॉयल एनफील्ड की लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर 452 cc का इंजन को फीचर किया गया हैं। जिसकी वजह से यह बाइक 40 bhp के साथ 8000 rpm का हॉर्स पावर और 40 Nm के साथ 5500 आरपीएम का टॉर्क पैदा करती हैं। इस बाइक में रॉयल एनफील्ड ने 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियर बॉक्स को इंस्टॉल किया है।
Royal Enfield Guerrilla 450 की कीमत
इस बाइक की कीमत रॉयल इनफील्ड ने 2.39 लाख से शूरू होकर 2.54 लाख रूपये तक जाती हैं। इस बाइक को रॉयल एनफील्ड ने होंडा, टीवीएस और केटीएम की बाइक के टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है ।
यह भी पढ़ें:-
जबर्दस्त फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Pulsar NS 125, कीमत हैं मात्र?
धाकड़ फिचर्स के साथ R15 का घमंड तोड़ने आ गई हैं Pulsar RS 200
Yezdi Adventure की टाय-टाय फीस करने Kawasaki लेकर आ रही हैं Adventure बाइक Versys X-300
150 किलोमीटर की धांसू रेंज के साथ सभी Ola को मजा चखाने आ गई है TVS Iqube EV