Royal Enfield GT 650: इंडियन लडको का पहला प्यार Royal Enfield GT 650 को Royal Enfield ने इंडियन मार्केट में नए अंदाज़ से लॉन्च किया है। इस बाइक को खरीदने का सबसे बड़ा कारण इस बाइक का एग्जॉस्ट है। इस बाइक का एग्जॉस्ट दुनिया में किसी बाइक में नहीं मिलता हैं।
Royal Enfield GT 650 का फीचर्स
इस बाइक दुनिया का सबसे दमदार और बावल बाइक बनाने के लिए Royal Enfield ने इसमें 12.5 लीटर का स्टाइलिश फ्यूल टैंक, एनालॉग डिजिटल क्लस्टर, फोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ सिस्टम कनेक्टिविटी, स्पोक अलॉय व्हील्स, ड्यूल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एलईडी हेड लैंप, हेलोजेन टेल लैंप्स, कंफर्टेबल सीट्स, ड्यूल साइलेंसर, एग्जॉस्ट सिस्टम जैसे फीचर्स आपकों इस बाइक में शामिल किया गया हैं।
Royal Enfield GT 650 की कीमत
अगर आपका भी इस खूबसूरत बाइक को अपना बनाने का सपना देखते हैं तो आपकों जानकारी दें दे की इस बाइक की एक्स-शोरूम क़ीमत 3.29 लाख रूपये तक पड़ती हैं जो ऑन-रोड आते आते 3.49 लाख रूपये तक पहुंच जाती हैं।
Royal Enfield GT 650 का इंजन
Royal Enfield ने अपनी सबसे खाश बाइक GT 650 में ऑयल कोल्ड 648 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन को फीचर किया है जिसके कारण से यह बाइक 48 Ps का हॉर्स पावर के साथ 53.1 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करती हैं। इस बाइक की टॉप स्पीड 180 Kmph से प्लस की हैं।
Royal Enfield GT 650 का वैरियंट और कलर ऑप्शन
इस बाइक में Royal Enfield ने कुल एक ही वेरिएंट को इंडिया मार्केट में लॉन्च किया है जिसका नाम Royal Enfield GT 650 हैं जिसमें आपकों 6 बेहतरीन और स्टाइलिश कलर ऑप्शन मिलता हैं Slipstream Blue, Rocker Red, Apex Grey, British Racing Green, Due Deluxe, Mr Clean ।
यह भी पढ़ें:-
मार्केट में धमाल मचाने ड्युल ABS चैनल के साथ आई Triump Speed 400
Lambo जैसी लुक और 605 Km की रेंज के साथ आई BYD Seal U कार
11.59 लाख रूपये की कीमत पर लॉन्च हुई Volkswagen Virtus कार
लग्जरी फीचर्स और बेइंतेहा फीचर्स के साथ लॉन्च हुई न्यू Maruti Suzuki Swift