Royal Enfield Classic 350: भारतीय युवक अब अधिक क्रूजर बाइक खरीदना पसंद करने लगे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत की सबसे अधीक क्रूज़र बाइक विक्रेता कंपनी Royal Enfield ने अपनी Classic 350 बाइक पर एक नया फाइनेंस प्लान का इजाद किया हैं । जिसमे एक मिडिल क्लास फैमिली का भी युवक बड़ी आसानी से इसे खरीद सकता हैं। यह बाइक 2024 में भारत में सबसे अधिक बिकने वाली की भी सूची में शामिल हुई थी। तो आइए इसका डिटेल जानते हैं विस्तार में।
Royal Enfield Classic 350 का शक्तिशाली इंजन और माइलेज
इस क्रूज़र बाइक के इंजन पर नजर डालें तो इसमें आपको 349 सीसी सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन देखने मिलता हैं। जिसके साथ इसमें आपको 5 स्पीड गीयर बॉक्स से जोड़ा गया हैं। जिसके कारण से यह बाइक आपको 20.2 Bhp का हॉर्स पावर और 27 Nm का मैक्स टॉर्क उत्पन्न करता हैं। इसके अलावा इस इंजन की मदद से यह बाइक आपको एक लीटर ईंधन में 35 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करता हैं।
यह भी पढ़ें:- सस्ती कीमत पर लेटेस्ट फीचर्स वाली Honda Shine को लाएं घर, लगातार बढ़ रही हैं डिमांड
Royal Enfield Classic 350 का कीमत
मित्रों अगर आप 2025 में अपने लिए एक Royal Enfield की क्रूज़र बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Classic 350 से बढ़िया कोई और नहीं हैं। जिसका डिजाइन जावा बोबर जैसी बाइक को मात दे देता हैं। इसकी कीमत की बात करें तो यह भारतीय मार्केट में एक्स शोरूम 1.80 लाख रूपये से स्टार्ट हो जाती हैं और इसकी टॉप वैरिएंट की कीमत 2.30 लाख रूपये तक पड़ती हैं।
यह भी पढ़ें:- Tata Punch EV की सबसे और फायदेमंद EMI प्लान, फुल डीटेल
Royal Enfield Classic 350 का EMI प्लान
अगर इस आपके पास पैसों की कमी है पर आप इस क्रूज़र बाइक को खरीदना हैं तो आपके लिए इसपर एक सस्ता और किफायती फाइनेंस प्लान को भी सुनिश्चित किया गया हैं। जिसमे अगर आप टॉप मॉडल खरीदते हैं तो आपको उसपर 30 हजार रूपये का डाउन पेमेंट करना पड़ता हैं। जिसके बाद बाकी बचे अमाउंट का लोन किया जायेगा। जिसमे आपको 9 प्रतिशत के ब्याज दर पर अगले 5 वर्षों के लिए 4833 रुपए का मंथली ईएमआई का भुगतान करना पड़ता हैं। लेकिन अगर आप बीच में सारा पैसा दे देते है तो आगे का बीजा माफ कर दिया जाता हैं।
यह भी पढ़ें:- किफायती EMI प्लान और कई स्टाइलिश डिजाइन के साथ दो वैरिएंट में खरीदे TVS Raider 125 बाइक
Royal Enfield Classic 350 का सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम
इस क्रूज़र बाइक में मिलने वाली मजबूत सस्पेंशन की करें तो इसमें आपको फ्रंट में 41 MM का टेलीस्कोपिक फॉक्स सस्पेंशन और बैक में 90 MM का ट्विन शॉक अब्जॉर्ब सस्पेंशन मिलता हैं। वही बात इसके सुरक्षित ब्रेकिंग सिस्टम की करें तो इसमें आपको फ्रंट में 300 MM का एक मजबूत सिंगल डिस्क ब्रेक और बैक में 270 MM का रेयर डिस्क ब्रेक देखने मिलता हैं। जिससे यह बाइक अचानक होने वाले हादसों से बचाव कर पाता हैं।
यह भी पढ़ें:- मात्र 20 हजार रुपए की कीमत और 3611 रुपए का मंथली EMI पर आज ही घर लाएं Honda PCX 160 स्कूटर
Royal Enfield Classic 350 का आधुनिक तकनीक
इसमें क्रूज़र बाइक में रॉयल ने काफी आधुनिक तकनीक के सुविधाओं को शामिल किया हैं। जिसमे डिजिटल एनालॉग स्पीडोमीटर, एलईडी हेड लाइट के साथ एलईडी DRLs, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, वाईफाई सपोर्ट, ड्यूल स्प्लिट सीट इमरजेंसी ब्रेक अलर्ट, ड्यूल ABS चैनल (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) जैसे फीचर्स इसमें शामिल किया गया हैं।
यह भी पढ़ें:- Bajaj की मनमानी खत्म करने सस्ती कीमत पर आई Honda Beat Street स्कूटर