

रांची: राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais) 26 जनवरी को मोरहाबादी मैदान (Moharabadi Maidan) में झंडोत्तोलन करेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebration) मोरहाबादी मैदान में आयोजित किया जायेगा।
इसके लिए 26 जनवरी को यातायात को परिवर्तित किया गया है। छोटे वाहन करमटोली चौक से जेल चौक की ओर आ-जा सकेंगे।
DC आवास की ओर गणतंत्र दिवस समारोह में भगा लेने वाले पदाधिकारी, मीडिया तथा पास धारी वाहनों के अलावा किसी अन्य वाहन के प्रवेश पर रोक रहेगा।
मान्या पैलेस की तरफ से स्टेट गेस्ट हाउस (State Guest House) तरफ जाना वर्जित रहेगा। कांके रोड,रातू रोड और रेडियम चौक की तरफ से बोड़ेया जाने वाले छोटे वाहन करमटोली चौक (Karamtoli Chowk) होकर जायेंगे।
हॉटलिप्स( जस्टिस LPN शाहदेव चौक) से एटीआइ मोड़ तथा सिद्धू कान्हों पार्क मोड़ की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
बड़े वाहनों का सुबह छह बजे से रात दस बजे तक शहर में नो इंट्री
26 जनवरी को शहर में बड़ें वाहनों के प्रवेश को वर्जित करते हुए सुबह छह बजे से रात दस बजे तक नो इंट्री लगा दिया गया है।
पिठोरिया और कांके की ओर से आने वाले वाहन बोड़या, पश्चिमी सिंहभूम (Chaibasa) खूंटी से आने वाले वाहन बिरसा चौक (Birsa Chowk), गुमला सिमडेगा से आने वाले वाहन कटहल मोड़ और ITI बस स्टैंड, जमशेदपुर (Jamshedpur) से रांची आने वाले वाहन नामकुम, बुटी मोड़ से बरियातू होते हुए रांची आने वाले वाहन बूटी मोड़ तक ही आ सकेंगे।शहर के 18 स्थानों पर ड्रॉप गेट लगाया गया है।
This Post is auto generated from rss feed if you got any error/complaint please contact us.
Thank You…