असरफी अस्पताल धनबाद के जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सूरज चव्हाण अब गिरिडीह में भी अपनी सेवाएं देंगे। बुधवार को बोडो स्थित इमेजिका हेल्थ स्कैन सेंटर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी गई. प्रेसवार्ता में असरफी अस्पताल के निदेशक डॉ. सूरज चव्हाण, डॉ. मिहिर झा, संतोष कुमार, सुभाष पब्लिक के निदेशक गुड्डू सिंह उपस्थित थे.
बताया गया कि अशर्फी अस्पताल के प्रबंधक के सहयोग से गिरिडीह में कार्डियक ओपीडी शुरू होगी. प्रख्यात डॉ. सूरज चव्हाण हर महीने के दूसरे और चौथे बुधवार को गिरिडीह के इमेजिका हेल्थ स्कैन सेंटर में अपनी सेवाएं देंगे। इसके लिए इमेजिका सेंटर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बताया गया कि हृदय रोग संबंधी जांच की पूरी व्यवस्था रहेगी। बताया गया कि हृदय रोग से संबंधित बीमारियों के लिए लोगों को धनबाद सहित अन्य बड़े शहरों में जाना पड़ता है. अब गिरिडीह में इलाज शुरू होने से खासकर इस क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।
इस संबंध में डॉ. सूरज चव्हाण ने बताया कि गिरिडीह में हृदय रोग संबंधी ओपीडी की सुविधा शुरू होने से इस क्षेत्र के मरीजों को भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि शुरुआत में हर महीने के दूसरे और चौथे बुधवार को हम गिरिडीह में अपनी सेवा देंगे, आगे इसका विस्तार किया जाएगा और जांच से जुड़ी सभी सुविधाएं भी यहां उपलब्ध होंगी.
अशर्फी अस्पताल के निदेशक ने कहा कि हृदय रोग से जुड़े कई मरीजों की समय पर इलाज नहीं होने के कारण लंबी दूरी तय करने के दौरान मौत हो जाती है, लेकिन गिरिडीह में इस सेवा के शुरू होने से लोगों को मरीजों को राहत मिलेगी. गुड्डू सिंह ने कहा कि गिरिडीह में हृदय रोग से संबंधित ओपीडी शुरू करना एक सराहनीय पहल है। झारखंड के आइकॉन अस्पताल असरफी अस्पताल के डॉक्टर यहां अपनी सेवाएं देंगे।