गिरिडीह के बहुचर्चित रंजीत साव हत्याकांड के आरोपी मोकीन अंसारी को सबूतों के अभाव में रिहा कर दिया गया है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय एसएन सिकदर की अदालत ने बुधवार को यह फैसला सुनाया. बताया गया कि इस मामले में पुलिस द्वारा पेश साक्ष्य पर्याप्त नहीं होने के कारण मोकिन को रिहा किया गया है.
गौरतलब है कि मोकिन ने 2020 में जावेद अंसारी के साथ मिलकर रंजीत साव की हत्या की थी। इस मामले को लेकर मृतका के पिता ने मुफस्सिल थाने में हत्या का मामला भी दर्ज कराया था.
जांच व छापेमारी के दौरान मोकीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जबकि जावेद फरार था। लेकिन हत्या के 2 साल बाद पुलिस मुख्य आरोपी जावेद को पकड़ने में सफल रही और फिलहाल जावेद पुलिस की गिरफ्त में है और उसका केस कोर्ट में चल रहा है.