Tata Harrier: इस कार टाटा ने अपनी रंगदार एसयूवी Tata Harrier पर एक बड़ा डिस्काउंट निकाला हैं जिसमें आप इस कार को मात्र 2 लाख रूपये कैश देकर इस चमकती धमकती एसयूवी को अपने घर लेकर जा सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल से जानते हैं कैसे ?
Tata Harrier की कीमत और ऑफर
इस एसयूवी की कीमत इंडिया में ऑन रोड 22 से 26 लाख रूपये तक हैं जो इसके फीचर्स, सुरक्षा, पावर और अन्य चीज़ों को देखा ज्यादा नहीं लगता हैं। लेकीन इसपर भी टाटा ने अपना 0% इंटरेस्ट स्कीम को लॉन्च कर दिया है। जिसमें अगर आप इस अगस्त में 2 लाख रूपये का डाउन पेमेंट कर बाकी पैसों का लोन करवाते हैं तो आपको उस लोन पर 0% इंटरेस्ट रेट बैंक को देना होगा, और आप सिर्फ एसयूवी की रियल कीमत पर घर लेकर जा सकते हैं।
Tata Harrier फीचर्स
इस एसयूवी में टाटा ने अपना बेस्ट से बेस्ट फीचर्स को इंस्टाल किया है। जैसे की 31.30 इंच का HARMAN TM टच स्क्रीन इंफोमेंट सिस्टम, सुरक्षा के खातिर 7 एयर बैग्स, गेस्चर कंट्रोल्ड पावर टेल गेट, ड्राइवर और उसके बगल के सीट्स वेंटीलेटेड, ऑडियो वॉर एक्स के साथ 13 अलग अलग JBL मोड्स, वॉइस असिस्टेंट पैरासोनिक सनरूफ के साथ मूड लाइटिंग सिस्टम, R18 डायमंड अलॉय व्हील्स, 360 डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर जैसे बेहतरीन फीचर्स आपकों इस टाटा की एसयूवी में मिलती हैं।
Tata Harrier इंजन
इस एसयूवी में आपकों 2.0 लीटर 4 सिलेंडर डीजल इंजन देखने को मिलता हैं। जिसकी मदद से यह एसयूवी 169 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 353 Nm का टॉर्क पैदा कर पाती हैं। इस एसयूवी को टाटा ने टोयोटा की Fortuner और फोर्ड की Endevour जैसी एसयूवी को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है।
यह भी पढ़ें:-
Harrier की हालत खराब करने आ गई महिंद्रा की नई XUV 500, जानें फीचर्स और कीमत
35 किलोमीटर की माइलेज और कम कीमत, लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Maruti S-Presso CNG
लॉन्च हुई Tata की ये नई SUV इसके एडवांस फीचर्स और दमदार लुक्स ने बनाया सबको दीवाना
इस चीनी कार से डरता है अमेरिका, 2 सेकेंड में पकड़ती है 100 Km की स्पीड, कीमत भी ज्यादा नहीं
बजट फ्रेंडली कीमत पर लॉन्च हुई Maruti Ertiga 7-Seater कार