राघव को परिणीति नहीं बल्कि पूर्व उपराष्ट्रपति नायडू ने सिखाया था ‘पहला प्यार’
संसद में राघव चड्ढा को मिला पहले प्यार का पाठ आम आदमी के युवा नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं और दोनों की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं, इस दौरान का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें राघव चड्ढा परिणीति साथ नहीं हैं. लेकिन वरिष्ठ नेता और पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू नजर आ रहे हैं। वेंकैया नायडू और राघव चड्ढा का ये वीडियो संसद के एक सत्र के दौरान का है.
- Advertisement -
वेंकैया नायडू के रिटायरमेंट के समय राघव ने राज्यसभा में उनके प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा, ‘हर व्यक्ति को अपना पहला अनुभव याद रहता है, जब मैं अपने घर आया था, तो मैंने आपको अध्यक्ष के रूप में पाया था, ऐसे में आप हमेशा मुझे याद करते हैं. . रहेगी’। इस दौरान राघव ने पहले अनुभव के साथ-साथ पहले प्यार का भी जिक्र किया। राघव के भाषण के बाद वेंकैया नायडू मजाक में कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘राघव… मुझे लगता है कि प्यार एक ही बार होता है… एक बार… दो बार… तीन… होता है? ? पहला प्यार हमेशा रहता है। इस पर राघव कहते हैं, ‘मैं अभी उतना अनुभवी नहीं हूं, लेकिन अच्छा है सर।’ नायडू फिर कहते हैं, ‘पहला प्यार अच्छा होता है, वही प्यार जीवन भर रहता है।’
अब राघव चड्ढा की शादी और परिणीति से अपने रिश्ते के बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग वेंकैया नायडू को राघव चड्ढा का गुरु बता रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘वाह, अब संसद में प्यार का पंचनामा चलेगा।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इस तरह के सवाल स्कूल में हेडमास्टर को बुलाकर पूछे जाते हैं.’