नई दिल्ली: अल्लू अर्जुन फिल्म पुष्पा से देशभर के सुपरहीरो बन गए हैं. उनकी फिल्म पुष्पा नाम सुनके फूल समझा क्या?’, ‘झूकेगा नहीं साला..’ के डायलॉग इन दोनों डायलॉग्स ने 2021 में एकतरफा राज किया। अल्लू अर्जुन इन डायलॉग्स के जरिए सुपरहिट हुए। इस फिल्म ने दुनियाभर में करोड़ों की कमाई की। इसके साथ ही अल्लू अर्जुन की लोकप्रियता भी काफी बढ़ी।
इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के काम को लोगों ने खूब पसंद किया. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन ने एकतरफा अंदाज में सभी को टक्कर दी थी. लेकिन फिल्म में एक शख्स ऐसा भी था जिसने अल्लू अर्जुन को करारा जवाब दिया था। हम बात कर रहे हैं फिल्म में भंवर सिंह शेखावत का किरदार निभाने वाले अभिनेता फहद फासिल की।
- Advertisement -
उन्होंने फिल्म में अपने हरियाणवी अंदाज से सबको चौंका दिया था। इन दिनों इस फिल्म के दूसरे पार्ट का काम चल रहा है. फिल्म के दूसरे पार्ट में भी भंवर सिंह शेखावत का एक अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा और उसकी झलक सबके सामने आ चुकी है. फिल्म के सेट से फहद फासिल का नया लुक सामने आया है, जो लोगों के होश उड़ा रहा है.
गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा द रूल’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जब से इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है तब से दर्शकों में इस फिल्म को लेकर उत्साह बना हुआ है। कहा जा रहा है कि फिल्म के दूसरे पार्ट में अल्लू अर्जुन अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं, वहीं फहद फासिल के किरदार को जीवंत करने के लिए काफी काम किया गया है.
- Advertisement -
रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार फहद फासिल अल्लू अर्जुन को पहले से ज्यादा परेशान करते नजर आएंगे। फहद के लुक और किरदार को पहले से ज्यादा बोल्ड बनाया जा रहा है, जो खूब चल रहा है.