Royal Enfield Shotgun 650: रॉयल एनफील्ड ने भारत में बानी Royal Enfield Shotgun 650 को यूरोप में लॉन्च कर दिया है, और इसकी बिक्री भी चालू हो चुकी है। Royal Enfield Shotgun 650 को भारत में पहले ही लॉन्च किया जा चूका है लेकिन अब जा के आज इस बाइक को यूरोप में लॉन्च किया गया।
Royal Enfield Shotgun 650 के बाद इस बाइक को वहां के लोगो द्वारा खूब पसंद किया गया और बुक भी कराया गया है। तो चलिए जानते है इस बाइक की कीमत यूरोप में कितनी राखी गयी और कैसे ये भारत में आने वाली बाइक से अलग है।
यूरोप में Royal Enfield Shotgun 650 की कीमत
भारत में मिलने वाली Royal Enfield Shotgun 650 की कीमत 3 लाख 60 हज़ार के आस-पास है, लेकिन यूरोप में इसी बाइक की कीमत 6,699 पाउंड मतलब की भारत की पैसो में बात की जाये तो इस बाइक कीमत 7 लाख से करीब राखी गयी है।
Royal Enfield Shotgun 650 की कीमत में इतना फरक होने का मुख्य कारन भारत से यूरोप तक ले जाने का खर्च है। भारत से एक्सपोर्ट कर के यूरोप में इम्पोर्ट करने में कंपनी को बहुत टैक्स चुकाना पड़ता है, जिसकी वजह से Royal Enfield Shotgun 650 की कीमत यूरोप में 7 लाख के आस-पास है।
Royal Enfield Shotgun 650 का इंजन
Royal Enfield Shotgun 650 में आपको रॉयल एनफील्ड की तरफ से आने वाला 650cc का इंजन देखने को मिलता है, जो की 46.4 बीएचपी और 52.3 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस बाइक को रॉयल एनफील्ड के पहले आ रहे बाइक जीटी 650, मेट्योर 650 जैसे बाइक के प्लेटफार्म पर ही बांया गया है।
Royal Enfield Shotgun 650 का डिज़ाइन
Royal Enfield Shotgun 650 को यूरोप के बाजार में भारतीय बाजार जैसा ही 4 अलग-अलग रगों में लॉन्च किया गया है, इस बाइक में आपको स्टैंसिल वाइट, ग्रीन ड्रिल, प्लाज्मा ब्लू और शीतमेतल ग्रे जैसे रंग विकल्प मिल जाते है। साथ ही इस बाइक में आपको LED हेडलाइट, एलाय व्हील, ड्यूल एग्जॉस्ट, ड्यूल डिस्क ब्रेक, वाइड हैंडल, डिजिटल मीटर और सिंगल सीट ऑप्शन जैसे सुविधा मिल जाता है।
Royal Enfield Shotgun 650 का माइलेज
Royal Enfield Shotgun 650 में आपको एक बड़ी और पावर फूल इंजन देखने को मिलता है, जो की 650cc का होता है इसलिए इस बाइक में आपको केवल 20 किलोमीटर प्रति लीटर का ही माइलेज देखने को मिलता है। साथ ही Royal Enfield Shotgun 650 में आपको लिक्विड कूल जैसे फीचर्स इंजन में मिल जाती है।
- सस्ती हुई Hero Xtreme 160R, 60 की माइलेज और 130 की टॉप-स्पीड के साथ कीमत मात्र 16,000
- सेंसर Key फीचर्स के साथ मार्केट में दाखिल होने वाली है न्यू 2024 Yamaha RX 100 बाइक
- Bajaj Pulsar N150 को सालों बाद मिला अपडेट, कंपनी ने जोड़ दिए कई शानदार फीचर्स
- धांसू फीचर्स के साथ देखने को मिलेगी Bajaj Discover 150, जाने इसकी खासियत
- अतरंगी डिजाइन के साथ इंडियन मार्केट में उतरी Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक