



RX100: Bullet और Jawa को छोड़ मार्केट में अपना जलवा बरकरार करने जल्द वापस आ रही 90 के दशक की पॉपुलर बाइक, यामाहा आरएक्स100 मोटरसाइकिल की दुनिया में एक ऐसा नाम है, जिसे आज के समय में हर वो शख्स जानता होगा जो बाइक्स में थोड़ी-बहुत दिलचस्पी भी रखता होगा जबकि यह बाइक काफी पहले बंद हो चुकी है। यामाहा आरएक्स 100 को एक आइकॉन नाम बन चुकी थी लेकिन इसके बावजूद इसे भारत से बंद करना पड़ा था।
लेकिन, इसे आज भी याद किया जाता है और इसे को ध्यान में रखते हुए यामाहा नई आरएक्स100 पर काम कर रही है. यामाहा इंडिया के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने पहले ही खुलासा कर दिया था आरएक्स 100 वापसी करेगी. कंपनी ने जानबूझकर अभी तक किसी अन्य बाइक से RX100 नाम को नहीं जोड़ा था क्योंकि कंपनी की इसे फिर से लाने की योजना थी।
दमदार इंजन के साथ Yamaha RX 100 करेगी वापसी

अपकमिंग यामाहा आरएक्स100 में 100cc का इंजन नहीं होगा बल्कि इससे बड़ा इंजन होगा. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इसमें कौन सा इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है. यामाहा के पास वर्तमान में उसकी स्कूटर रेंज में 125 सीसी इंजन है. इसके अलावा, उसके पास 150 सीसी और 250 सीसी इंजन भी हैं. इनमें से ही किसी इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है. ज्यादा उम्मीद 125 सीसी इंजन या 150 सीसी इंजन इस्तेमाल किए जाने की है।
यह भी पढ़े:- Innova और Fortuner छोड़ नेता लोगो की नजरे पड़ी अब Tata की नई Harrier पर, जबरदस्त फीचर्स से होगी भरपूर, देखिये लुक

डिजाइन के साथ-साथ Yamaha RX 100 के इंजन पर हो रहा विचार
यह बहुत स्पष्ट है कि कड़े BS6 फेज 2 उत्सर्जन मानदंडों के कारण कंपनी OG RX100 के 2-स्ट्रोक इंजन को वापस नहीं लाएगी. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यामाहा नई RX100 में बड़ा इंजन देने पर विचार कर रही है. यामाहा इंडिया के चेयरमैन ने कहा कि आरएक्स100 अपने डिजाइन, साउंड और परफॉर्मेंस के कारण भारतीयों के बीच लोकप्रिय है. नई बाइक में बड़े इंजन पर विचार होगा।

इन फीचर्स से भरपूर होगी नई Yamaha RX 100
एलसीडी मॉनिटर, क्रूज कंट्रोल और एबीएस ब्रेक जैसी सुविधाओं के साथ आता है जो सवारी को सुरक्षित और प्रबंधनीय बनाता है। New Yamaha RX 100 Design 100 एक बेसिक, नो-फ्रिल्स मोटरसाइकिल थी जो मामूली लेकिन आकर्षक लुक के साथ आई थी। एक सिंगल यूनिट फ्लैट सीट, एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रोम फेंडर, एग्जॉस्ट और एक हेडलैंप केसिंग, ये सभी प्लेन रिंग के आकार की हेडलाइट्स की विशेषताएं हैं। इसमें क्रैश बार, साड़ी गार्ड और लगेज कैरियर सहित कई एक्सेसरीज थीं।

यह भी पढ़े:- मार्केट में Hero Electric Splendor की होगी धाकड़ एंट्री, स्प्लेंडर का ये इलेक्ट्रिक अंदाज देख फैंस बोले- ‘Wow It’s Amazing’
जानिए नई Yamaha RX 100 की लॉन्चिग और गाड़ियों से मुकाबले के बारे में
हालांकि, अगर कंपनी आरएक्स के आइकॉनिक नाम के साथ रॉयल एनफील्ड को निशाना बनाना चाहेगी तो वह 250cc इंजन का भी इस्तेमाल कर सकती है, जिससे वह रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी रेंज को टक्कर दे सके. ऐसा इसीलिए क्योंकि रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों की तुलना में RX100 बाइक ने पहले भी ज्यादा लोगों को आकर्षित किया था. हालांकि, अभी इसकी लॉन्चिंग बहुत दूर है. इसे साल 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है।
This Post is auto generated from rss feed if you got any error/complaint please contact us.
Thank You…