पूजा हेगड़े के हॉट लुक ने उड़ाए होश, अदाओं पर टिकी थीं निगाहें, देखें तस्वीरें

0

पूजा हेगड़े के हॉट लुक ने उड़ाए होश, अदाओं पर टिकी थीं निगाहें, देखें तस्वीरें बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े हाल ही में सुपरस्टार सलमान खान के साथ किसी का भाई किसी की जान में नजर आई थीं. तब से उनकी लोकप्रियता आसमान छू गई है। वहीं एक्ट्रेस अब अपने स्टाइलिश अंदाज से भी चर्चा में रहने लगी हैं. अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलक दिखाने वाली पूजा हेगड़े का नया सिजलिंग लुक इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस उनके इस लुक पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.

346906108 3648971905427689 7146058415920584690 एन

ब्लैक सीक्वेंस फ्रिल साड़ी में पूजा ने शो को चुरा लिया

347080650 251047134260140 6468276272947800261 एन

अक्सर अपनों से जुड़ा पूजा का नया सिजलिंग लुक अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. लेटेस्ट फोटोशूट के लिए एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर सीक्वेंस वाली फ्रिल डिजाइन की साड़ी पहनी है। इसके साथ उन्होंने डिजाइनर स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। पूजा ने इस लुक को खूबसूरत डायमंड नेकपीस और एक हाथ में हैवी रिंग से एक्सेसराइज किया है।

पूजा बेहद खूबसूरत और आकर्षक लग रही हैं

347378561 490614193210001 5493382371606533307 एन

पूजा हेगड़े ने इस लुक को ब्लैक आईज से कंप्लीट किया था। इसके साथ उन्होंने बालों को वेवी टच देते हुए बालों की पोनीटेल बनाई है. एक्ट्रेस पूजा हेगड़े इस लुक में बेहद खूबसूरत और आकर्षक लग रही हैं। पूजा ने अपने सिजलिंग लुक को न्यूड ग्लिटरी सूक्ष्म बेस, ग्लॉसी न्यूड लिप्स और स्मोकी ब्लैक आईज से कंप्लीट किया। इसके साथ उन्होंने बालों को वेवी टच देते हुए बालों की पोनीटेल बनाई है.

जल्द ही पूजा महेश बाबू के साथ लीड रोल में नजर आएंगी

347080523 964931667869524 18424751015470262 एन

सलमान खान स्टारर ‘किसी का भाई किसी की जान’ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती का जादू बिखेरती नजर आती हैं. पूजा ने साउथ इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। बता दें कि इस समय पूजा हेगड़े अपनी कई फिल्मों में व्यस्त हैं. फिलहाल उनके पास पाइपलाइन में तेलुगु फिल्म ‘एसएसएमबी 28’ है। इस फिल्म में एक्ट्रेस महेश बाबू के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More