लालपुर थाना क्षेत्र स्थित होटल टुक-टुक में 200 रुपए के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना की सूचना पर लालपुर थाने की पुलिस व सिटी डीएसपी दीपक कुमार वहां पहुंचे. दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक कुछ युवक होटल पहुंचे थे.
होटल में कमरे का किराया 1000 रुपये था, लेकिन इसके बदले 1200 रुपये मांगे जा रहे थे। रुपये को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। बहस इतनी बढ़ गई कि मारपीट तक पहुंच गई। हमलावरों ने तोड़फोड़ भी की। सिटी डीएसपी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से थाने में लिखित शिकायत करने पर कार्रवाई की जाएगी. दोनों पक्षों की ओर से मारपीट व जानलेवा हमले का मुकदमा लालपुर थाने में दर्ज किया गया है.