लॉन्च हुआ POCO का नया फोन, पहली सेल में बंपर डिस्काउंट देख ग्राहक खरीदने के लिए बुकिंग करने लगे

0 1

नई दिल्ली: भारत में लॉन्च हुआ Poco F5 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी POCO ने भारत में अपना बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसे बेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन की कैटेगरी में रखा गया है. आपको बता दें कि इस फोन का नाम Poco F5 5G है। यह फोन उन लोगों के लिए है, जो कम बजट में एक शानदार स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। वहीं, कंपनी ‘रिटर्न ऑफ द किंग’ के नाम से इसकी मार्केटिंग कर रही है। इस फोन के आते ही मार्केट में इसे काफी पसंद किया जा रहा है। जो कि Poco F4 का सक्सेसर है तो आइए आपको बताते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में।

Poco F5 5G सेल और डिस्काउंट डील ऑफर

आपको बता दें कि Poco F5 5G की बिक्री 16 मई से शुरू की जाएगी। यह डिवाइस तीन कलर कार्बन ब्लैक, स्नोस्टॉर्म व्हाइट और इलेक्ट्रिक ब्लू वेरिएंट में शामिल है। वहीं, स्पेशल सेल डे ऑफर में लोगों को क्रमशः 8+256GB और 12+256GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये और 30,999 रुपये है। बैंक ऑफर्स के तहत ग्राहकों को आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 3,000 रुपये की छूट भी दी जाएगी। इसके अलावा स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है।

पोको F5 5g निर्दिष्टीकरण

इसके स्पेक्स की बात करें तो आपको इस डिवाइस में प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 2 का पहला चिपसेट मिलेगा, जो कि अब तक का सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन है।

फोटोग्राफी की बात करें तो इस मोबाइल में 64MP का प्राइमरी कैमरा उपलब्ध है। जो 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। साथ ही इसका फ्रंट कैमरा भी काफी अच्छा दिया जा रहा है, जिससे आप अपनी खूबसूरत तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं।

POCO F4 5G स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

इस मोबाइल में आपको 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

बैटरी की बात करें तो इस डिवाइस में 4,500mAh की बैटरी उपलब्ध है। जो 67W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट में उपलब्ध है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 12GB तक LPDDR5 RAM+ और 256GB तक स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए POCO F4 में ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप है। जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा लेंस, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है। वहीं, फोन के फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy