Kia Clavis SUV: भारत के कार मार्किट में सबसे जाएदा बिकने वाले कार एसयूवी ही होते है, तो इससे साफ़ पता चलता है की भारत में एसयूवी को कितना पसंद किया जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुवे किआ कंपनी अपनी क्लाविस नाम के साथ एक नयी एसयूवी को लांच करने वाली है।
आपको बता दे की किआ क्लाविस पहले ही ग्लोबल मार्किट में लॉन्च हो चुकी है, और बिक भी रही है। भारत में इसी साल या आने वाले अगले साल तक लॉन्च कर दिया जाएगा, क्यूंकि हाल ही में इसको टेस्ट करते हुवे भारत की सड़को पे देखा गया है। तो चलिए जानते है इस कार में आपको क्याक्या फीचर्स देखने को मिलते है:-
Kia Clavis डिज़ाइन
Kia Clavis की डिज़ाइन की बात की जाये तो ये कार Kia Carnival की अपडेटेड वर्शन लगेगी, क्यूंकि ये कार कार्निवाल जितनी ही बड़ी है और डिज़ाइन भी बोक्सी जैसी बिलकुल कार्निवल से इंस्पायर्ड है। इस कार में बढ़िया फीचर्स और स्पेस देखने को मिल जायेगा। साथ ही भारत में बिकने वाले सभी करो से अलग होंगे Kia Clavis.
Kia Clavis की लॉन्च
कोरिया के सड़को पे Kia Clavis को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, इस कार का कोड नाम AY रखा गया है और उम्मीद है की इसे जल्द ही लॉन्च किया जायेगा। Kia Clavis में बड़ी सेगमेंट की कार है और ये दिखने में Kia Carnival जैसी है, हो सकता है भारत में किआ कंपनी Kia Clavis कार को Kia Carnival facelift के नाम से लॉन्च कर दे।
Kia Clavis इंटीरियर
Kia Clavis की इंटीरियर की बात करें तो आपको इसमें बढ़िया स्पेस, जरुरत की सभी फीचर्स के साथ एक बड़ी से इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। Kia Clavis कार में आपको 3 सीटिंग वेरिएंट मिलेंगे 7, 8 और 9 सीटर वेरिएंट।
Kia Clavis लॉन्च की तारीख
जैसा ही हमने आपको बताया की कोरिया की सड़को पे Kia Clavis को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, तो उम्मीद है की Kia Clavis को जल्द ही लॉन्च किया जायेगा। कुछ रिपोट्स की माने तो ये कार 2024 के अंत तक लॉन्च होगी, लेकिन अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुवी है।
Kia Clavis विशेषताएं
कार का नाम | Kia Clavis |
आंतरिक कोड नाम | AY |
लॉन्च की तारीख | पुष्टि नहीं |
खंड | एसयूवी |
विशेषताएँ | टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडोज इत्यादि। |
आंतरिक भाग | बड़ी जगह, आरामदायक सीटें, 7 सीटर एसयूवी |
इंजन | 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 2.0 लीटर डीजल इंजन |
Kia Clavis इंजन
Kia Clavis की पॉवरट्रेन की बात करें तो इस एसयूवी में आपको 3 इंजन विकल्प मिल जाते है। पहला 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, दूसरा 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और तीसरा 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन। गियरबॉक्स की बात करें टी इसमें आपको 7 स्पीड ड्यूल क्लच आटोमेटिक और मैन्युअल दोनों ऑप्शन देखने को मिल जाते है।