Hyundai Palisade: Hyundai अब अपनी छवि इंडियन मार्केट में बदलने की तैयारी में जुटी हुई हैं। इसी को लेकर अभी अभी एक ताजा खबर सामने आ रही हैं। हुंडई अब लग्जरी एसयूवी को इंडियन मार्केट में डिफेट करने के लिए अपनी Palisade को अपग्रेडेड डिजाइन के साथ उतारने वाला हैं। जिसके भीतर कई एडवांस फीचर्स और टर्बो इंजन की शक्ति मिलने वाली हैं। तो आईए इस आर्टिकल के माध्यम से जानें इसकी इंटीरियर, एक्सटोरियर फीचर्स, पावर और डिजाइन को विस्तार से….
Hyundai Palisade कब होगी इंडिया में Launch
Hyundai की इस एसयूवी की पहले मॉडल को कोरिया में लॉन्च किया गया था। इसका कारण हुंडई की कोरियन आइडेंटिटी हैं। लेकिन अब इस एसयूवी को और भी एडवांस तकनीक और क्वॉलिटी फीचर्स से लैस कर के भारत में भी लॉन्च की तयारी शुरू कर दी गई हैं। इस एसयूवी को भारतीय बाजार में वर्ष 2026 में लॉन्च किया जायेगा। इसकी किसी निर्धारित तारिक का खुलासा अभी तक हुंडई द्वारा नहीं किया गया हैं।
Hyundai Palisade का लग्जरी इंटिरियर फीचर्स
इस एसयूवी को ह्युंडई में लेंड रोवर की रंगे रोवर और डिफेंडर जैसी लग्जरी इंटिरियर वाले एसयूवी को टक्कर देने के लिए लॉन्च करने वाली हैं। वही इसके भीतर देखे तो आपको इसमें दो लेयर वाले डैशबोर्ड मिलता हैं जिसपर 12.3 इंच का होराइजंटल माउंटिड स्क्रीन, फुल न्यू डिजाइन के साथ वुडन फिनिश वाले स्टेयरिंग व्हील, वायर लेस चार्जिंग टाइप सी पोर्ट, फुल ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, ड्यूल पैरानोमिक सनरूफ, लेवल 2 ADAS सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स इसमें आपको उपलब्ध मिलेंगे ।
Hyundai Palisade का एक्सटीरियर सुविधाएं
इस एसयूवी को जीतना बाहर से सुवधा जनक बनाया गया हैं उतना ही बाहर से भी इसे एडवांस बनाया गया हैं जिसमे आपको वर्टिकल पोजीशन स्लेटेड एलईडी हेड लैंप्स, नया क्लैमशेल बोनेट के साथ रेक्टेंगुलर इंडेंट, एक बड़ा ग्लास हाउस, टरबाइन डिजाइन वाले 21 इंच के एलॉय व्हील जैसे सुविधा उपलब्ध मिलता हैं । जिससे यह रेंज रोवर जैसी लग्जरी एसयूवी को टक्कर देता हैं।
यह भी पढ़ें:- फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और लग्जरी इंटिरियर के साथ आई न्यू Maruti WagonR कार
Hyundai Palisade का परफॉमेंस इंजन
इस आगामी एसयूवी में आपको 2.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता हैं। जो e मोटर से जोड़ा गया हैं। जिससे आपको इतना पावर उत्पन्न कर के देता हैं। जिससे आपको होश ही रहता की इसे आप चला रहे है या उड़ा रहे हैं। इस एसयूवी की टॉप स्पीड 200 किलो मीटर प्रति घंटा से अधीक की होने वली हैं।
यह भी पढ़ें:- अच्छा खाश डिस्काउंट के साथ Hyundai Creta बिक रही हैं मार्केट, जल्द देखें नहीं होगी देर
Hyundai Palisade किसको देगी चुनौती ( Rival )
Hyundai की यह लाज़वाब लग्जरी एसयूवी पालीसाडे इंडियन मार्केट में कैसी ऐसी वैसी नहीं बल्कि लेंड रोवर की रेंज रोवर और डिफेंडर जैसी धांसू एसयूवी को चुनौती देने वाली हैं। पर कई लोगो का कहना है को जिसकी सुविधा के साथ ये एसयूवी मार्केट में आने वाली हैं उन सुविधाओं के साथ Range Rover और Defender अभी बिक रहीं हैं।। और वह जब तक भारत की धरती पर कदम रखेंगी यह दोनो एसयूवी और भी अधीक एडवांस हो चुकी होगी।
Hyundai Palisade की कितनी होगी कीमत ?
यह अपकमिंग एसयूवी इंडियन मार्केट में लगभग लगभग 80 से 85 लाख रूपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च होगी। लेकिन अभी तक हुंडई ने इसकी कीमत की स्टिक पुष्टि नहीं की हैं।
यह भी पढ़ें:- 4.4 kWh का बैटरी पैक और अविश्वसनीय डिजाइन के साथ आ रही हैं TVS X ईवी स्कूटर
- Toyota की नई लग्जरी सेडान कार Toyota Camry इंडिया में करेगी एंट्री !
- टर्बो डीजल इंजन और धांसू फीचर्स के साथ सस्ती कीमत पर मील रही हैं Hyundai Alcazar एसयूवी
- Defender का The End करने मार्केट में पेश होने वाली हैं Hyundai Palisade एसयूवी
- सस्ती कीमत पर चाहिए स्पोर्ट्स बाइक, आज ही खरीदें KTM Duke 200, जाने डिटेल
- फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और लग्जरी इंटिरियर के साथ आई न्यू Maruti WagonR कार