लोगों की यात्रा को आरामदायक और बेहतर बनाने के लिए ‘मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी’ (MMRDA) ने करीब आठ साल पहले ‘मुंबई मेट्रो’ की शुरुआत की थी, जिसमें लोग आराम से सफर का लुत्फ उठा सकें। हाल ही में उसी मुंबई मेट्रो रेल के एक कोच की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें मुंबई मेट्रो स्टेशन का नाम कुछ अलग तरह से लिखा गया है, जिसे पढ़कर ‘दिल्ली मेट्रो’ के लोग कन्फ्यूज हो गए हैं. दरअसल, अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि डिस्प्ले बोर्ड में मेट्रो स्टेशनों के नाम के साथ-साथ मशहूर ब्रांड का नाम भी जोड़ा गया है, जैसे- बिसलेरी पश्चिम एक्सप्रेस हाईवे, एलआईसी अंधेरी, मेडिमिक्स आजाद सिटी आदि।
- Advertisement -
यहाँ पोस्ट देखें
peak capitalism. pic.twitter.com/wX85LelMFK
- Advertisement -
— shlok (@shlokafc) May 7, 2023
- Advertisement -
इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @shlokafc नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. शख्स ने अपने दूसरे ट्वीट में यह भी बताया है कि, जब स्टेशन आने वाला होता है तो मेट्रो में न सिर्फ स्टेशन के नाम की घोषणा की जाती है, बल्कि संबंधित ब्रांड का जिंगल भी बजाया जाता है. 7 मई को शेयर किए गए इस पोस्ट को अब तक 110.2K लोग देख चुके हैं, जबकि 2 हजार से ज्यादा लोगों ने पोस्ट को लाइक किया है. पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘पूंजीवाद अपने चरम पर’. इस पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने ‘गुरु द्रोणाचार्य’ मेट्रो स्टेशन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘यह लंबे समय से दिल्ली मेट्रो में चल रहा है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘समाजवादी इस पूंजीवाद की वजह से सस्ती यात्रा कर पा रहे हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘भाई इसके लिए कंपनियां अच्छा पैसा देती हैं।’