गिरिडीह नगर थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर सदर एसडीएम विशालदीप खलको की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये गये. साथ ही उपस्थित जन प्रतिनिधियों से क्षेत्र की स्थिति की जानकारी ली.
इस दौरान सभी ने शांतिपूर्ण मुहर्रम मनाने को लेकर अपनी-अपनी राय दी. इस दौरान क्षेत्र में विधि-व्यवस्था को लेकर कोई समस्या उत्पन्न न हो, इस पर भी चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए गणमान्य लोगों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ इस त्योहार को मनाने का संकल्प लिया। एसडीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनायें तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें.
गिरिडीह जिला प्रशासन आपके सहयोग के लिए सदैव तत्पर है. इस संबंध में डीएसपी वन संजय राणा ने कहा कि पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. वही चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती की जायेगी. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.
Comments are closed.