दुमका में पटना की महिला की हत्या, प्रेमी ने छुड़ाने के लिए दिया घटना को अंजाम, पांच गिरफ्तार

0

रांची: दुमका पुलिस ने जोरा देवी हत्याकांड का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रेमी और महिला के बीच अवैध संबंध थे, महिला प्रेमी पर शादी का दबाव बना रही थी. प्रेमी महिला से पीछा छुड़ाने के लिए उसने अपने दोस्तों व परिजनों के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने शव के पास से घटना में प्रयुक्त साइकिल, चूड़ी, कंगन और मंगलसूत्र बरामद कर लिया है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के रामपुर दियारा निवासी मृतक महिला के प्रेमी सुबोध कुमार, मिथुन दास, बासुदेव दास, फागू दास और देवनारायण दास का नाम शामिल है. दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बभनी का रहने वाला है.

सरैयाहाट थाना प्रभारी ने शनिवार को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 4 अप्रैल को बन्नी के तैलहदामगी पहाड़ के पास एक अज्ञात महिला की सड़ी-गली लाश मिली थी. मामले को लेकर एसआई आनंद कुमार साह के लिखित आवेदन पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ सरैयाहाट थाने (कांड संख्या 31/2023) में अज्ञात महिला की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की नीयत से फेंकने का मामला दर्ज किया गया. वहीं सरैयाहाट थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए बिहार के पटना निवासी सुबोध कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की. उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि बरामद शव बिहार के पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के शेरपुरा ब्रहचारी निवासी जोरा देवी उर्फ ​​गुड़िया देवी पति विनोद महतो का है. आरोपी ने बताया कि उसके जोरा देवी से दो साल से अवैध संबंध थे। आरोपी सुबोध कुमार 12 मार्च को जोरा देवी और उसकी बेटी प्रिया कुमारी के साथ अपने पूर्व परिचित मिथुनदास के यहां दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र स्थित बभनी गांव पहुंचा. जोरा देवी सुबोध कुमार पर शादी का दावा करने लगीं। शादी नहीं करने पर मामले में फंसाने की धमकी दी गई। इस वजह से 23 मार्च की सुबह सोते समय जीरा देवी की कपड़े से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद मिथुन दास व उनके परिवार के चाचा बासुदेव दास, दादा फागू दास, चचेरे भाई देवनारायण दास की मदद से महिला के शव को कपड़े में लपेट कर साइकिल में लादकर तेलहदमागी पहाड़ पर झाडिय़ों से ढक दिया गया. गाँव के बाहर।

पुलिस ने शव बरामद कर लिया था

सरैयाहाट थाना पुलिस ने 4 अप्रैल को मृत महिला का शव बरामद किया था. पुलिस ने शव के पास से चूड़ी, कंगन और मंगलसूत्र बरामद किया था. बरामद सामग्री से पुलिस को पता चला कि अज्ञात शव एक महिला का है। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गये. तकनीकी सेल और गुप्तचरों की मदद से इस कांड का खुलासा हुआ।

 

 

हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए। 

यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।

हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More