बता दें कि विधायक प्रतिनिधि जुगा किशोर की बेटी की शादी हुई थी. इस वजह से वह पिछली दो-तीन रातों से सो नहीं पाए थे। मंगलवार की दोपहर वह डालटनगंज से बाइक से अपने गांव सालतुआ लौट रहा था. लोहारसिमी गांव में जुगल किशोर को अचानक झपकी आ गई और वह बाइक सहित सड़क पर गिर पड़ा। इसी दौरान बाइक में आग लग गई और वह जलकर खाक हो गई।
आनन-फानन में उसे इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया। यहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. जुगल किशोर के घायल होने की सूचना पर विधायक आलोक चौरसिया, जिला पार्षद रामलाव चौरसिया समेत कई कार्यकर्ता व स्थानीय लोग एमआरएमसीएच पहुंचे. बताया जाता है कि हादसे में जुगल किशोर को गंभीर अंदरूनी चोट आई है, जिससे उनका शरीर सुन्न हो गया है.