TVS iqube EV: अगर आपको भी लेनी है एक धांसू Ev Scooter तो आप बिलकुल सही जगह आये है क्योकि में आपको इस रिपोर्ट में TVS iQube EV के बारे में बताने वाला हूँ। जिसकी कंपनी ने On-Road कीमत मात्र Rs.1,10,000 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है।
TVS Iqube EV Features
हम अगर TVS iQube EV में इस्तेमाल किये गए धांसू फीचर्स की बात करे तो कंपनी ने इसमें पुश बटन स्टार्ट, 7 इंच का टीएफटी टचस्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, जियो फेंसिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, म्यूजिक कंट्रोल, ओटीए, एक्सटर्नल स्पीकर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, नंबर प्लेट लैंप, पार्किंग असिस्ट, लाइव लोकेशन स्टेटस और क्रैश एंड फॉल अलर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलने वाले है।
TVS Iqube EV Price
TVS कंपनी ने इस धांसू EV Scooter की शुरुवाती कीमत मात्र Rs.1,10,000 रूपये एक्स शोरूम रखी है और इसके साथ हि ये EV Scooter में इस्तेमाल किये गए धाकड़ बैटरी और धांसू रेंज की वजह ये EV Scooter मार्केट में अपने सेगमेंट की सभी EV Scooter को कड़ी टक्कर देने वाली है।
TVS Iqube EV Battery
कंपनी ने इस धमाकेदार स्कूटर में 3.4 किलो वाट की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है। जो की ये स्कूटर को धांसू प्रदर्शन करने में सहयता करती है और इसके साथ ही ये स्कूटर में लगे बैटरी की वजह से ये स्कूटर हमे 150 किलोमीटर से भी ज्यादा की रेंज देता है।
यह भी पढ़ें:-
ओला सोचती रही और एथर ने लॉन्च कर दिया ये धांसू इलेक्ट्रिक बाइक
585 किलोमीटर की कंटाप रेंज और भौकाल फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Tata की Tata Curvv EV
शानदार रेंज और दमदार प्रदर्शन के साथ भारत में दाखिल होने जा रही है Maruti WagonR Electric
नए अवतार के साथ इन दोनों लॉन्च होने जा रही हैं Tata की CNG कार