Vinfast Theon: Ola भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी में से एक है पर अब इसी कंपनी का काल बनकर Vinfast ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Vinfast Theon को 250 किलोमीटर की रेंज के साथ लॉन्च कर दिया है। इसके जितना रेंज वली स्कूटी आज तक भारत में लॉन्च नहीं हुईं हैं तो इसी पर आईए जानें और क्या खाश हैं इसमें।
Vinfast Theon का बैटरी पैक
Vinfast Theon में 7.2 किलोवाट का बैटरी पैक मिलता हैं जिससे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सड़क पर शनदार प्रदर्शन कर पाती हैं। इसके साथ ही यह अपनी बैटरी पावर की वज़ह से 110 किलोमीटर की टॉप स्पीड से भाग पाती हैं।
Vinfast Theon की रेंज और चार्जिंग सिस्टम
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फास्ट चार्जिंग सिस्टम के लिए इसमें 11 वाट का चार्जिग पोर्ट ऑफर किया है। जिसके कारण यह केवल 4 घंटे के समय में 0 से 100% तक चार्ज हो जाता हैं जिसके बाद यह आराम से 250 किलोमीटर का रेंज दे देती हैं।
Vinfast Theon की कीमत और उपलब्धियां
इस ईवी स्कूटर के रेंज को जान अगर आप इंप्रेस हो चुके हैं तो आपको जानकारी दे दे की इंडिया में इसकी कीमत मात्र 58 हजार रूपये एक्स-शोरूम कीमत होने वाली हैं जो Ola की इलेक्ट्रिक स्कूटर से लगभग लगभग आधा होता हैं। वही यह स्कूटर अभी आपको पुरे भारत में उपलब्ध नहीं हो सकतीं यह आपको गिने चुने राज्यों में ही मील सकती हैं।
Vinfast Theon के बावल फीचर्स
Vinfast की इस शनदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने LCD डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ और नेविगेशन, शौवा टेलीस्कोपिक फॉक्स के साथ ड्यूल रेयर शॉक अब्जॉर्ब, निस्सिन डिस्क ब्रेक, 23 लीटर का बूट स्पेस, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट के साथ इसमें हमे फ़ोन से कंट्रोल सिस्टम भी मिलता हैं।
Vinfast Theon किसको देगी मार्केट टक्कर
Vinfast की इलेक्ट्रिक स्कूटर Vinfast Theon इंडियन मार्केट में Ola, Vida, Bajaj Chetak EV, Hero Xoom और EOX E2 EV इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देने वाली हैं इस ईवी स्कूटर को भारत में Ola Killer के नाम से भी जाना जा रहा हैं।
Vinfast Theon कब होगी लॉन्च
Vinfast की यह Ola Killer इलेक्ट्रिक स्कूटर Vinfast Theon इंडियन मार्केट में इस 2024 की दीपावली के शुभ अवसर पर लॉन्च होने वाली हैं।
यह भी पढ़ें:-
14 हजार की बचत कर इस नवरात्री Hero Xtreme 125 बाइक को लाये अपने घर
डिसेंट लुक और ताबड़ तोड़ रेंज के साथ आई Ather Rizta स्कूटर
TVS Rider की रातों की नींद उड़ाने आई Honda Livo बाइक, कीमत मात्र?
70 Kmpl का माइलेज के साथ मात्र इतने कीमत पर लॉन्च हुई न्यू Bajaj Pulsar 125 बाइक
Hyundai i20 को जल्द बनाए अपना, मील रहा हैं लाखों का Discount