Odisha Train Accident: मालगाड़ी से टक्कर के बाद बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 30 से अधिक लोगों के मरने की आशंका
Odisha Train Accident Photo: ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसा, 50 लोगों की मौत, कई घायल, देखें हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें
ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में करीब 30 लोगों की मौत होने की खबर है, वहीं लगभग 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
बालासोर में शाम करीब 7 बजे यह हादसा हुआ। हादसा इतना भयंकर था कि ट्रेन के परखच्चे उड़ गए। अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी से आमने-सामने की टक्कर होने से ट्रेन के 10 से 12 डब्बे पटरी से उतर गए।
दोनों ट्रेनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी और उसके कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन का इंजन मालगाड़ी के डिब्बों के ऊपर चढ़ गया है।

रेलवे प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि इस हादसे के बाद ट्रेन के कुछ डब्बे दूसरे ट्रेक पर भी जा गिरे। कुछ समय बाद यशवंतपुर से हावड़ा जाने वाली एक और ट्रेन उन पटरी से पड़े डिब्बों से टकरा गई, जिसकी वजह से उसके 3-4 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में कई यात्रियों के ट्रेन के पलटे डिब्बों में फंसे होने की बात सामने आ रही है।
स्थानीय अधिकारियों, पुलिस और रेलवे की ओर से बचाव अभियान शुरू किया गया है। तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके पर पहुंची हैं। घटनास्थल पर NDRF की कई टीमों को भी भेजा गया है। इसके अलावा रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए ODRAF) को भी भेजा गया है। हादसे के बाद घायल लोगों को अस्पताल ले जाने के लिए 50 से ज्यादा एंबुलेंस भेजी गई हैं।