झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पार: 14 जिलों में सक्रिय हैं कोरोना मरीज, 24 घंटे में मिले 27 नए मरीज

झारखंड में संक्रमण का दायरा बढ़ता ही जा रहा है
झारखंड में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 124 के आंकड़े पर पहुंच गई. जिस रफ्तार से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, उससे संक्रमण का दायरा और बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है.
197 दिनों के बाद संक्रमण के मामले फिर 100 के पार हो गए।
पिछले 24 घंटे के आंकड़ों पर नजर डालें तो राज्य में 24 नए संक्रमित मिले हैं। दो मरीज ठीक भी हुए हैं। जाहिर है कि आंकड़ों में रोजाना ठीक होने वाले मरीजों की तुलना में संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या आने वाले खतरे का एक बड़ा संकेत है। राज्य में 197 दिन बाद ऐसा हुआ है जब सक्रिय मरीजों की संख्या सौ के आंकड़े को पार कर रही है. 27 सितंबर को राज्य में 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज थे। रांची समेत प्रदेश के 14 जिले इस समय कोरोना की चपेट में हैं. रांची में पॉजिटिविटी रेट 0.08 फीसदी है.
किस वैरिएंट से बढ़ रहा संक्रमण, सैंपल जांच के लिए भेजे गए
रांची में 10 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इन 10 को मिलाकर अकेले रांची में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 48 हो गई है. झारखंड में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इन संक्रमितों में कौन से वेरिएंट हैं. झारखंड में कोरोना मरीजों के वैरिएंट की जानकारी लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 12 सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजे हैं. विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 27 मार्च को अलग-अलग जगहों से लिए गए 12 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. रिम्स में 43 और सैंपल जमा हैं, जैसे ही और सैंपल आएंगे उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी.
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर
उधर, राज्य में बढ़ते संक्रमण ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर ला दिया है. प्रदेश में आपात स्थिति से निपटने के इंतजाम को लेकर विभाग अलर्ट है. नौ अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की अध्यक्षता में प्रदेश के सभी सीएस और डीसी की वीडियो कांफ्रेंसिंग हुई थी. इस दौरान एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर कोविड टेस्ट कराने के निर्देश दिए.
दूसरे राज्यों से आने वाले मरीजों की जांच नहीं हो रही है
आठ ऐसे राज्य चुने गए हैं जहां से आने वाले मरीजों की जांच अनिवार्य होगी, लेकिन कई जगहों पर जांच की व्यवस्था नहीं होने के कारण लापरवाही बरती जा रही है. यह लापरवाही भविष्य में महंगी साबित हो सकती है, दूसरी ओर यात्री भी जांच को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
किस जिले में कितने मरीज
चतरा- 01, देवघर-13, दुमका- 02, पूर्वी सिंहभूम- 15, गढ़वा- 01, गुमला- 01, हजारीबाग- 03, खूंटी- 01, कोडरमा- 05, लातेहार- 03, लोहरदगा- 12, रामगढ़- 02, रांची -48, पृ. सिंहभूम – 02 मरीज हैं।
हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!
- सांसद धीरज साहू से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी जारी: 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के नोटों के बंडल बरामद, गिनती की प्रक्रिया जारी
- दरवाजा बंद करते ही निरहुआ ने खोला आम्रपाली का ब्लाउज, बोल्ड रोमांस से मचाया हंगामा!
- एसजे मुखोपाध्याय आयोग की रिपोर्ट विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पेश की जाएगी.
- गिरिडीह समेत झारखंड में दिनभर होगी बारिश, कल साफ होंगे बादल
- लेम्बोर्गिनी ने लॉन्च की 8.89 करोड़ रुपये की सुपरकार, देखें रफ्तार