इस शख्स के लिए नूरजहां बनी पूजा बेदी, लेकिन मिली ये वजह, फिल्मों से ज्यादा था अफेयर

0

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी ने अपने करियर में कई फिल्में की हैं. पूजा बेदी ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान के साथ की थी। उन्होंने आमिर खान के साथ जो जीता वही सिकंदर से बॉलीवुड में डेब्यू किया। आमिर खान की यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी लेकिन इस फिल्म में पूजा बेदी के काम पर उतना ध्यान नहीं दिया गया।

गौरतलब है कि एक्ट्रेस पूजा बेदी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं। पूजा बेदी साल 1991 में एक कंडोम के विज्ञापन से चर्चा में आई थीं। आपको बता दें कि एक्ट्रेस के इस ऐड को सरकार ने दूरदर्शन पर बैन कर दिया था.

इसके अलावा जब पूजा बेदी ने सलमान खान पर बिग बॉस के अंदर खराब व्यवहार और प्रतियोगियों को नीचा दिखाने का आरोप लगाया था, उस समय भी उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। गौरतलब है कि इस दौरान पूजा बेदी का नाम कई अफेयर्स में भी सामने आ चुका है। . पूजा बेदी का अफेयर शादीशुदा आदित्य पंचोली के साथ भी चला।

हालांकि कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए। इसके बाद एक्ट्रेस पूजा बेदी ने बिजनेसमैन फरहान इब्राहिम फर्नीचरवाला को डेट किया और 3 साल डेटिंग के बाद दोनों ने शादी कर ली। लेकिन पूजा बेदी की ये शादी भी नहीं चल सकी और 12 साल बाद उनका अपने पति से तलाक हो गया। खबरों की मानें तो पूजा बेदी ने फरहान इब्राहिम फर्नीचरवाला से शादी करने के लिए अपना धर्म भी बदल लिया था।

एक्ट्रेस ने मुस्लिम धर्म अपना लिया और अपना नाम नूरजहाँ रख लिया। फरहान और पूजा बेदी के दो बच्चे हैं जिनका नाम अलाया फर्नीचरवाला और उमर फर्नीचरवाला है। इस शादी से अलग होने के बाद भी उनके कई बार अफेयर्स रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More