Nissan X-Trail 2024: Nissan Magnite के सफलता के बाद निसान कंपनी अपनी Nissan X-Trail को लेकर भारतीय बाजार में आ रही है। X-Trail को भारतीय सडको पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चूका है, उम्मीद है की इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जायेगा।
Nissan X-Trail की कीमत कितनी होगी?
अगर बात निसान की आ रही करों की करें तो अभी फिलहाल भारत में निसान की केवल एक ही कार आती है, निसान की आ रही कार का नाम मैगनाईट है जिसकी कीमत 6 लाख से लेकर 12 लाख रुपए तक है। वही Nissan X-Trail की कीमत की बात करें तो ये कार भारत में 25 लाख तक देखने को मिलेगी।
X-Trail की टेस्टिंग
Nissan X-Trail को टेस्टिंग के दौरान भारत के सडको पर बहुत बार देखा जा चूका है, देखि गयी तस्वीरों से पता चलता है की ये कार विदेशो में बिकने वाली निसान की X-Trail का ही फेसलिफ्ट वर्शन है। उम्मीद की जा रही है की X-Trail को भारत में इसी साल के अंत तक मतलब की 2024 के दिसंबर तक लॉन्च किया जा सकता है।
Nissan X-Trail का इंजन
Nissan X-Trail में आपको निसान की तरफ से 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने वाला है, जो की माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ होगी। उम्मीद की जा रही है की इस कार को ह्यब्रिडे टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया जायेगा, जिससे की इसकी माइलेज भी बढ़ेगी और पावर भी बढ़िया मिलेगा।
किससे होगा मुकाबला?
भारत में Nissan X-Trail का मुकाबला हुंडई टकसन, स्कोडा कोडियाक, सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस और जल्द ही लॉन्च होने वाली MG हेक्टर प्लस जैसी गाड़ियों से होगा।
X-Trail कब लॉन्च होगा?
कई दफा भारत के सडको पे X-Trail को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चूका है, इसलिए उम्मीद की जा रही है की इस कार को भारत में इसी साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जायेगा।
X-Trail के फीचर्स
X-Trail में आपको नए और एडवांस फीचर्स मिलने वाले है। जैसे:- आकर्षक डिज़ाइन, प्रीमियम इंटीरियर, 360० कैमरा, 12 इंच टच इंफोटेनमेंट, डिस्प्ले मीटर कंसोल, आटोमेटिक क्लीमेंट कण्ट्रोल, पावर हदन ब्रेक, क्रूज कण्ट्रोल, इलेक्ट्रिक पावर स्टेरिंग व्हील, वैंटीलेटेड सीट इत्यादि।
उम्मीद
भारतीय बाजार में एसयूवी की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए X-Trail को अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है। अगर कंपनी इसे बढ़िया, आकर्षक कीमत और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च करती है, तो इसे भारत में खूब ख़रीदा जायेगा और ये अपने सेगमेंट की कारों को कड़ी टक्कर देगी।
- Bajaj Pulsar N150 को सालों बाद मिला अपडेट, कंपनी ने जोड़ दिए कई शानदार फीचर्स
- धांसू फीचर्स के साथ देखने को मिलेगी Bajaj Discover 150, जाने इसकी खासियत
- अतरंगी डिजाइन के साथ इंडियन मार्केट में उतरी Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक
- Ola का Lola बनाने सिंगल चार्ज में 100 Km की रेंज के साथ आई Zelio X-Man 2.0
- Honda SP 125 को बर्बाद करने आई Bajaj Pulsar N125, कीमत सिर्फ ?