Nissan Pathfinder Ti-L: निसान इस एसयूवी को भारत में लैंड रोवर और टोयोटा जैसी दमदार एसयूवी को टक्कर देने के लिए लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इस कार को निसान 2024 के अक्टूबर महीने में लॉन्च के असार है। वही इस कार को निसान ने एक एडवांस और फीचर से भरपूर एसयूवी के रुप में लॉन्च करने वाली है।
Nissan Pathfinder Ti-L Price
निसान की Nissan Pathfinder Ti-L की कीमत की बात करें तो इस एसयूवी की कीमत 28 लाख से 31 लाख रुपये तक जाती है।
Nissan Pathfinder Ti-L Engine & Power
इस कार में निसान ने 3.5 लीटर V6 पेट्रोल इंजन मिलता है। जिससे यह कार 202kw @ 6400rpm का हॉर्स पावर के साथ 350 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। यह कार एक इंटेलिजेंट 4×4 एसयूवी है।
Also read: Kia Sonet ऐसा क्या है इस कार में खास जो सभी कारों को अपने और कर रही है आकर्षित
Nissan Pathfinder Ti-L Features
निसान की Nissan Pathfinder Ti-L me आपको क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट, हीटेड स्टीयरिंग, लो फ्यूल टैंक अलर्ट, पार्किंग सेंसर, 15 स्पीकर बेस साउंड, टच स्क्रीन इंफोमेंट सिस्टम, स्मार्ट मिरर जैसे फिचर्स आपकों इस कार में देखने को मिलेगा।
Also read: अच्छे-अच्छों कार के छूट जाते है पसीने जब सड़क पर निकलती हैं Toyota Kijang Innova
Also read: Tata ने चुपके से लॉन्च किया Nexon Cng मॉडल, साथ ही दे रही 30 Kmpl का माइलेज
Also read: बारिश में भींगने से अच्छा है ख़रीद लाये Tata Nexon, 30 kmpl की माइलेज, बस इतनी आएगी किस्त