
गिरिडीह ट्राफिक पुलिस नें आज अम्बेडकर चौक में लापरवाह टोटो चालकों के खिलाफ विशेष वाहन जांच अभियान चलाया। जिसमें कई टोटो चालकों का चालान काटा गया वही कई टोटो को पकड़कर थाने भी ले जाया गया। इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रेमरंजन उरांव ने बताया कि शहरी क्षेत्र में टोटो की संख्या काफी बढ़ गयी है जिसके कारण आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
वहीं कई नाबालिग बिना ट्रैफिक नियमों के जाने बगैर लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के टोटो चला रहे है ड्राइविंग सीट पर एक्स्ट्रा पैसेंजर बैठाते है, मोबाइल पर बात करते है, जहांतहां टोटो को रोक देते है उनकी लापरवाही से आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है और लोंगो को काफी परेशानी होती है। इसलिए आज टोटो चालकों के खिलाफ अभियान चला कर उनका चालान काटा जा रहा है
This Post is auto generated from rss feed if you got any error/complaint please contact us.
Thank You…