Bajaj Vektorr Electric Scooter
Ola की छका छुड़ाने आए गयी है मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर वो भी शानदार फीचर्स के साथ। ऐसे में Bajaj Vektorr अपनी एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ वाहन को बाजार में पेश कर दिया है। इस स्कूटर को कंपनी काफी सस्ती ऑफर के साथ बेच रही है जिसके कारण ये स्कूटर बाजार में जल्द छा जाएगी। तो आइये जानते है क्या फीचर्स दिए गए है इस स्कूटर में –
Read Also:- Honda Activa EV जल्द होगी लॉन्च OLA की खटिया खड़ी करने 150 KM रेंज के साथ
Bajaj Vektorr की 137Km की रेंज
Bajaj Vektorr की रेंज की बात करे तो ये स्कूटर आपको काफी अच्छी माइलेज देगी। यदि आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है तो ये आपके लिए एक बेहतर विककल्प होगा।
इस स्कूटर के मॉडल का नाम Bajaj Vektorr है जो धांसू फीचर्स के साथ बाजार में पेश किया गया है, कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम एंड बैट्री पैक का इस्तेमाल की है जो 3.4 किलोवाट की कैपेसिटी वाली होती है। ये Electric Scooter एक सिंगल चार्ज में 137 किलोमीटर की दुरी तय करती है।
Bajaj Vektorr के टॉप स्पीड की जानकारी के बारे में जाने
Bajaj Vektorr Electric Scooter की टॉप स्पीड की बात की जाए तो इसमें 350 वाट के इलेक्ट्रिक हब मोटर को कट करके इसे मजबूती प्रदान किया गया है। ऐसे में यह बीएलडीसी हम मोटर काफी बेहतरीन क्वालिटी की स्पीड प्रदान करता है।
यह स्कूटर बैटरी तथा इलेक्ट्रिक मोटर की सहायता से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है। इस स्कूटर में आपको और भी एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे जिसमे एलईडी लाइटिंग सेटअप, बूस्ट स्पेस भी देखने को मिलेगी।
Read Also:- Hero की ये सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में मचा रही है धूम, जाने कीमत और रेंज
Bajaj Vektorr की कीमत और लॉन्चिंग डेट
बजाज वेक्टर इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करे तो ये स्कूटर आपको 1,25,000 रूपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध मिलेगा। और वही इसकी लॉन्चिंग डेट की बात करे तो इस स्कूटर को 2024 के जुलाई महीने तक लॉन्च किया जाएगा।