Ather 450X: अगर आप रोजाना 50 से 80 किलो मीटर का सफर करते हैं जिसपर आपको रोजाना 100 से 200 रूपये का खर्च सिर्फ पेट्रोल पर आ जाता हैं। जिसको लेकर आप परेशान हैं और अपने लिए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Ather 450X परफैक्ट ऑप्शन है क्यूंकि यह स्कूटर आपको काफी सस्ते खर्च पर 150 किलो मीटर की रेंज निकाल कर देता हैं।
इसके अलावा यह ईवी स्कूटर काफी एडवांस और पावरफुल फीचर्स के साथ आता हैं। जिसकी वजह से आप इसे कितना भी क्यूं ना चला ले आपको और चलाने का ही मन करता हैं। तो आईए आज इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं इस ईवी स्कूटर के खूबियों को।
Ather 450X की कीमत और फाइनेंस प्लान
बात इस लाजवाब स्कूटर की करे तो यह भारतीय मार्केट में आपको एक्स शोरूम 1.50 लाख रूपये पड़ जाती हैं। लेकिन अगर आपके पास इसे खरीदने का पूरा पैसा नही है या जुट नही पा रहा है तो आपके लिए कंपनी ने एक किफायती फाइनेंस प्लान को भी जारी किया है।
जिसमे आप मात्र 12,499 रूपये का डाउन पेमेंट करके बाकी बचे रूपये का लोन करना होगा जिसमे आपको 9.7 प्रतिशत के ब्याज दर पर अगले 36 महीने यानि पुरे 3 साल तक 43,00 रूपये का मंथली ईएमआई का भुगतान करना होगा । जिसके बाद आप खुशी खुशी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने घर या जहा आपका मन वहा लेकर जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- नए साल खुशियां लेकर आई Jawa महज 4,000 की किस्त पर आज ही लाए Jawa 42 FJ को अपने घर
Ather 450X का पावर और रेंज
इस नई अपडेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 kWh का बैटरी पैक के साथ 6.4 kW का मजबूत मोटर साथ में दिया जाता है। जिसकी वजह से यह ईवी स्कूटर 26 Nm का टॉर्क और 9 Bhp का हॉर्स पावर उत्पन्न करता है। इसके अलावा यह मोटर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 0 से 60 की स्पीड 6.5 सेकंड में पूरा करवा देता हैं। और इस अपडेटेड बैटरी पैक पर चार वर्ष और 30,000 किलोमीटर से 60,000 किलोमीटर चलने तक में किसी तरह की समस्या अगर आती है तो उसे कंपनी निशुल्क ठीक करती हैं। यानी इसपर उतना का वारंटी दिया गया हैं।
यह भी पढ़ें:- 600 Km की रेंज और फ्यूचरिस्टिक फीचर्स के साथ आ रही है Mahindra Thar EV
Ather 450X का सस्पेंशन सिस्टम
अगर आपके शहर या गांव की सड़के उतनी अच्छी तरह से नहीं बनी हुई है जगह जगह गड्डे पड़े है और आप इसे खरीदने का विचार कर रहे हैं पर डर भी रहे हैं क्योंकि यह आपके गांव की सड़को पर अच्छे से परफॉम नही कर पाएगी तो आप गलत है क्यूंकि इसमें आपको आगे में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रेयर साइड में मोनो शॉक लिंक सस्पेंशन दिया जाता हैं
यह भी पढ़ें:- गरीबों की Mini Copper की बनकर Hyundai Casper स्मार्ट फीचर्स के साथ होगी लॉन्च, जानें डीटेल
जिसकी मदद से आप इसे किसी तरह के भी सड़क पर बड़े आसानी से दौड़ा सकते है। इसके अलावा भी इसमें आपको कमाइन्ड ब्रेक और आगे में 200 MM का डिस्क ब्रेक और रेयर में भी 190 MM का सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया हैं ताकी आप किसी हादसे को होने और करने से बचाव कर सके।
यह भी पढ़ें:- USB टाइप C चार्जिंग पोर्ट और 160 सीसी के इंजन के साथ आ रही हैं 2025 Honda Unicorn बाइक
Ather 450X का स्मार्ट सुविधा
इसमें एथर ने फुल एडवांस फीचर्स को शामिल किया है जिससे यह आपकी राइड में आने वाली दिक्कतों को दूर कर सके इसमें आपको टच स्क्रीन डिजिटल क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जर पोर्ट, वाईफाई कनेक्टिविटी, म्यूजिक प्लेयर, एसएमएस अलर्ट, कॉल अलर्ट, स्टेबलिटी कंट्रोल, फुल एलईडी लाइट सेटअप, एक मजबूत एल्यूमिनम कॉस्ट चेसिस जैसे फीचर्स को शामिल किया गया हैं।
Ather 450X का चार्जिन सिस्टम
जैसा की आपको पता ही की एक पेट्रोल स्कूटर को फूल करने में कितना समय लगता है और एक इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 100% चार्ज करने में कितना का फैसला आता हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए Ather ने इसमें एक फास्ट चार्जिंग पोर्ट को इंस्टाल किया हैं जिससे आप मात्र 0 से 50 प्रतिशत 1 घंटे के समय के अंतराल में पूरा कर सकते है और 0 से 100 प्रतिशत मात्र 1 घंटे 50 मिनट के समय में पता है यह पेट्रोल जितना आसान तो नही पर बाकी सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर से काफी फास्ट हैं। तो आपका क्या विचार है इस फास्ट चार्जिंग पोर्ट पर हमे जरूर से बताएं।
यह भी पढ़ें:- अब 125 सीसी का पावरफुल इंजन के साथ वर्ष 2025 में आने वाली हैं New Hero Splendor 125 बाइक