7 सीटर और 8 सीटर की धूल साफ करने आई नई 10 सीटर कार, कम कीमत, फीचर्स और माइलेज

0

नयी दिल्ली: फोर्स सिटीलाइन 10 सीटर: भारतीय ऑटो बाजार में कारों की अच्छी खासी रेंज मौजूद है। लोगों को हर तरह की कारें मिलेंगी। वैसे तो लोगों को फैमिली कार काफी पसंद आती है, क्योंकि इनमें लोग फैमिली के साथ कहीं भी जा सकते हैं। इसी को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनी Force Motors ने कुछ दिन पहले भारतीय बाजार में अपनी पहली 10 सीटर पैसेंजर कार लॉन्च की थी. इसका नाम फोर्स सिटीलाइन है। माना जा रहा है कि परिवार के हिसाब से यह सबसे अच्छी कार है।

नई कार Force Citiline 10-सीटर Force Trax क्रूजर का अपडेटेड वर्जन है। इस नई कार की खासियत की बात करें तो इसकी सभी सीटें फॉरवर्ड फेसिंग डिजाइन में दी गई हैं, जिससे पैसेंजर को टैक्सी का अहसास नहीं होगा। आइए जानते हैं इस कार के फीचर्स, कीमत और इंजन के बारे में।

फोर्स सिटीलाइन 10 सीटर इंजन और माइलेज

इंजन की बात करें तो Force Citiline 10 Seater में 2.6 लीटर डीजल इंजन है। यह इंजन 91hp की पावर और 250 Nm का मैक्सिमम पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन जोड़ा गया है। फोर्स सिटीलाइन की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 63.5 लीटर है और इसका वजन 3140 किलोग्राम है। इस एमयूवी के फ्रंट का डिजाइन टाटा सूमो से मिलता जुलता है। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह कार प्रति लीटर में 17 किलोमीटर का माइलेज देती है।

फोर्स सिटीलाइन 10 सीटर डायमेंशन

Force Citiline के डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 5120mm, चौड़ाई 1818mm, ऊंचाई 2027mm और व्हीलबेस 3050mm है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 191mm है।

फोर्स सिटीलाइन 10 सीटर सीटिंग अरेंजमेंट

इस कार के सीटिंग अरेंजमेंट की बात करें तो इसमें ड्राइवर के अलावा 9 लोग बैठ सकते हैं। इसमें 4 पंक्तियाँ दी गई हैं। पहली पंक्ति में 2 लोग बैठ सकते हैं। दूसरी पंक्ति में 3, तीसरी पंक्ति में 2 और चौथी पंक्ति में 3 व्यक्ति आसानी से बैठ सकते हैं।

फोर्स सिटीलाइन 10 सीटर कीमत

कीमत की बात करें तो Force Citiline 10 सीटर की कीमत 16.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More